अदाणी फाउंडेशन द्वारा बन्धौरा में स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की नई सौगात

अदाणी फाउंडेशन द्वारा बन्धौरा में स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की नई सौगात

विवेक कुमार पाण्डेय सह संपादक 



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र *RV NEWS LIVE) अदाणी फाउंडेशन ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत खनुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी एवं लैब की सुविधा के लिए चार कक्षों का निर्माण कराया। इस नव निर्मित भवन का उद्घाटन देवसर विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम और चिकित्सा अधिकारी डॉ. आमोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के सीएसआर हेड मनोज प्रभाकर ने औपचारिक रूप से भवन की चाबी  खनुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को सौंपी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम ने अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,  "यह स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाएगा।"



इसके साथ ही स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम ने बन्धौरा ग्राम में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से  पुनर्निर्मित 2.5 किलोमीटर  ग्रामीण सड़क का भी लोकार्पण किया। यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों के जीवन को सुगम बनाएगी और गांव की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि,  "यह सड़क ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।"

इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अदाणी फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय लोगों की सुविधाओं के लिए की जा रही प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा बन्धौरा स्थित  महान एनर्जेन लिमिटेड के आसपास के गावों में स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image