पीसी पटेल कंपनी निगाही मे रोजगार की माँग को लेकर डीबीएल कंपनी निगाही के पूर्व कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे अनिश्चिकालीन हड़ताल पर-
विवेक कुमार पाण्डेय सह संपादक
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) दिलीप बिल्डिकान कंपनी निगाही के पूर्व कर्मचारी लगभग 500 लोग एक साथ अपनी रोजगार की माँगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चिकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे है।आज से भूख हड़ताल भी शुरू हो गई है और अनवरत जारी रहेगी।
डीबीएल के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि कई बार हड़ताल करने पर जिला प्रशासन व कम्पनी प्रबंधन के द्वारा जो आश्वासन दिया जाता है उसका पालन नहीं किया जाता है।इस कारण सभी डीबीएल के पूर्व कर्मचारी जिला प्रशासन व कंपनी प्रबंधन पर काफी नाराज दिखे।तथा सभी जिम्मेदारों को चेताया है कि अगर दो दिन के अन्दर निर्णय नही होता है तो हम सब अपनी रोजगार की माँग को लेकर खदान मे भी अनिश्चिकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हो जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।डीबीएल कर्मियों ने बताया कि हम लोग लगातार कई वर्षो से एनसीएल के निगाही खदान मे ओबी हटाने वाली कंपनी मे कार्य कर रहे है।जब भी ओबी हटाने वाली कंपनी का कार्य खत्म होता है तो जो नई कंपनी आती है यहाँ कार्य करते है जिसमें विस्थापित, प्रभावित, स्थानीय व कई वर्षो से कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कंपनियां रोजगार देती रही है।इसके पहले डीबीएल के कर्मी बीजीआर, वीपीआर, डीबीएल डेको व डीबीएल मे कार्य करते आ रहे थे।
आगे डीबीएल कर्मियों ने बताया कि जिला प्रशासन से कलेक्टर, एसडीएम के आदेश के वावजूद भी पीसी पटेल कंपनी के द्वारा खुलेआम उल्लघंन करते हुए यहाँ नेताओ के दलाली के कारण भर्तीया नही कर रही है।आगे डीबीएल के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगो के द्वारा दो बार अनिश्चिकालीन हड़ताल कि गई थी लेकिन एसडीएम के समझौते के आधार पर हड़ताल खत्म कर लिये थे तथा पीसी पटेल कंपनी प्रबंधन के द्वारा डीबीएल के तीन सौ लोगो को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन पीसी पटेल कंपनी के द्वारा एक भी लोगो की भर्ती नही की गई है और न ही लिखित दे रहा है।जिला प्रशासन से एसडीएम के द्वारा कहाँ गया था कि जाँच कर भर्ती की जाएगी।
डीबीएल के कर्मचारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी कर्मचारी मिलकर पीसी पटेल कम्पनी व एनसीएल का कार्य बाधित करेंगें।आगे डीबीएल कर्मियों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अपने ही आदेश का पालन नही करा पाने के कारण कर्मचारियों मे रोष है।आगे डीबीएल के कर्मचारियों बताया कि पीसी पटेल कंपनी के द्वारा एक भी नई भर्ती नही की जा रही है जिला प्रशासन के द्वारा जाँच के नाम सिर्फ व सिर्फ ढकोसला किया जा रहा है।आगे डीबीएल के कर्मचारियों ने बताया कि अगर भूख हड़ताल के द्वारान कुछ भी घटना घटित होती है उसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।