अदाणी समूह के कर्मचारियों ने किया 718 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान

अदाणी समूह के कर्मचारियों ने किया 718 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान

विवेक कुमार पाण्डेय सह संपादक 



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) - अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज एवं अदाणी पावर के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को 718 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। सरई तहसील अन्तर्गत झलरी गांव स्थित एमएफए बिल्डिंग में अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के सहयोग से सोमवार को आयोजित शिविर में 70 यूनिट रक्तदान किया गया।  जबकि बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के प्रोजेक्ट, ऑपरेशन्स एवं मैंटनेंस के कर्मचारियों ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी,  नेहरू शताब्दी चिकित्सालय एवं जिला अस्पताल सतना के सहयोग से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कर 648 यूनिट रक्तदान किया। 

अदाणी समूह अपने चेयरमैन श्री गौतम अदाणी के जन्मदिवस के मौके पर 24 जून को हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। उल्लेखनीय है कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली की तरफ से अदाणी ग्रुप को विगत वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के जरिए 269 यूनिट रक्तदान का प्रशंसनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था।



इस मौके पर अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज की तरफ से  सिंगरौली के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री बच्चा प्रसाद एवं क्लस्टर एचआर हेड श्री विकास सिंह के अलावा कई अधिकारियों  एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं  स्वैच्छिक रक्तदान किया। जबकि महान एनर्जेन लिमिटेड की तरफ से स्टेशन हेड प्रमोद बिहारी प्रसाद एवं प्रोजेक्ट हेड जी मुरलीधरन एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्दान शिविर में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के चेयरमैन एस डी सिंह, सचिव डॉ डी के मिश्रा और ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ आर डी द्विवेदी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के दौरान मेडिकल टीम में राजेश सिंह, शिवानी सिंह, श्याम बाबू यादव, महेश काजल एवं महेंद्र उपस्थित रहे। 

सिंगरौली जिले में रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य इसको लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है। कई लोग रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्त का दान करते रहना चाहिए। रक्त के अभाव में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे व्यक्ति को समय रहते रक्तदान कर जान बचा ली जाए तो उससे बड़ा जीवन में पुण्य का कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली की टीम ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि भी मिलती है। इसके साथ हीं रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है और  ब्लड प्रेशर एवं  कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image