सिंगरौली माड़ा क्षेत्र ग्राम ढेका की रहने वाली आशा देवी को भालू द्वारा हमला कर महिला को घायल कर दिया घायल
आर वी न्यूज़ लाइव से जिला संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला- सिंगरौली माड़ा क्षेत्र ग्राम ढेका की रहने वाली आशा देवी पति सुरेश शाह सुबह मवेशी को चरने हेतु छोड़ने जा रही थी इस बीच रास्ते में भालू द्वारा हमला कर महिला को घायल कर दिया है आनन फानन में जिला चिकित्सालय बैढ़न में उपचार हेतु लाया गया तदउपरान्त सह ट्रामा सेन्टर डॉक्टर द्वारा महिला को हीरावती हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया !
वन विभाग सिंगरौली के घोर लापरवाही के उपर शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिए एवं इस महिला के स्वास्थ्य मे लगने वाले जन धन के साथ आर्थिक रुप से सहयोग किया जाना चाहिए!