भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल रन आज दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के करकमलों द्वारा हुआ
आर वी न्यूज लाइव भोपाल से विशेष संवाददाता प्रिया दुबे की खास रिपोर्ट
भोपाल मेट्रो रेल: शहर की जरूरत का प्रतीक भोपाल मेट्रो , मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों में से एक और राजधानी है भोपाल शहर और अब यह अपने पहले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की ओर बढ़ रहा है। भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल रन आज दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के करकमलों द्वारा हुआ, जिससे यह शहर एक नए एवं तीव्र परिवहन विकल्प की ओर कदम बढ़ाएगा।
आज भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल रन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, आगे चलकर परिवहन का ये तेज विकल्प भोपाल नगर के लोगों को सुरक्षित और तेजी से स्थानीय यातायात का एक नया विकल्प प्रदान करेगा। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के साथ ही शहर का परिवहन नेटवर्क आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है, और यह भोपाल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
ट्रायल रन के बाद, भोपाल मेट्रो रेल शहर के नागरिकों के लिए 2024 तक नियमित परिवहन सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे परिवहन की समस्याओं को कम किया जा सकेगा और शहर के दूरस्थ स्थानों में तेजी से पहुंचने का एक नया विकल्प मिलेगा।इस तरह, भोपाल मेट्रो रेल शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और एक नए और तेज परिवहन युग की शुरुआत करेगा।
यह ट्रायल रन कुल 4 किलोमीटर का था जिसे इस दूरी को तय करने में 20 मिनट और 10 सेकंड का समय लगा यह ट्रायल सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक हुआ। शिवराज सिंह चौहान जी ने तय समयसीमा में मेट्रो का कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं भोपाल की जनता को आश्वासन दिया कि मेट्रो अब रुकेगी नहीं इसका कार्य आगे ही बढ़ता जाएगा और हम इसे मंडीदीप, सीहोर, रायसेन आदि जो भोपाल के पास के स्थान है उनसे जोड़ने का कार्य करेंगे। अंत में शिवराज जी ने पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की भोपाल पहले गड्ढों का शहर हुआ करता था , जो अब मेट्रो शहर के रूप में जाना जाएगा। भोपाल में कुल दो लाइन चलेगी पहली ऑरेंज लाइन जो उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर चलेगी और दूसरी है ब्लू लाइन जो पूर्व से पश्चिम की ओर चलेगी और यहां पर 16 ऑरेंज लाइन के स्टेशन रहेंगे और 14 ब्लू लाइन के स्टेशन रहेंगे टोटल 30 स्टेशन भोपाल में रहेंगे जिनकी कुल लंबाई 30 किलोमीटर के आसपास रहेगी।