टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ नोएडा
जिला गौतम बुध नगर नोएडा दिनांक 3 मार्च 2023 को 52 मेट्रो स्टेशनसेक्टर 52 मेट्रो नोएडा से एलआईयू आरक्षी अनीता जिनकी नियुक्ति जनपद बिजनौर में है एक मूर्ति गोल चक्कर के लिए जाते समय एक ऑटो में उसके सरकारी दस्तावेज और प्राइवेट प्रमाण पत्र बैग में छूट गए जिसकी सूचना मुझ टी एसआई राजवीर सिंह खारी व आरक्षी किरण पुलिस स्टेशन 49 को मिली दोनों के अथक प्रयास से लगभग 30 घंटे बाद आज दिनांक 4 मार्च 2000 23 को 300 आटो को खोजने के बाद सूरजपुर से एक आटो मे सरकारी दस्तावेज और प्राइवेट प्रमाण पत्रों सहित भरा बैग बरामद कराया गया अनीता को 52 मेट्रो स्टेशन पर बुलाकर उनका बैग वापस दिलवाया गया बैग पाकर अनीता ने पूरे ट्रैफिक विभाग की पुलिस विभाग की सहृदय अत्यंत सराहना की और सरकारी दस्तावेज लेकर अपनी नौकरी को सुरक्षित मानकर आउटस्टैंडिंग कार्य बताकर सहृदय धन्यवाद दिया ।