धिरौली, अमरईखोह और फाटपानी में अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-सरई तहसील अन्तर्गत अमरईखोह गांव स्थित पंचायत भवन और धिरौली गांव के पटवारी भवन में सोमवार को और फाटपानी गांव के भरदियाढोल में मंगलवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों के 232 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिनमें ज्यादातर महिलायें और बच्चे थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के आवश्यक जांच के साथ-साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और मलेरिया की जाँच भी की गयी और डॉक्टर राहुल जायसवाल के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को स्वस्थ दिनचर्या, खान-पान के बारे में जानकारी दी। आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों के अलावा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका हीमोग्लोबिन जांच किया गया और आवश्यक दवाइयां दी गयी। स्वास्थ्य शिविर के दौरान यह पाया गया कि अधिकतर लोग वायरल फीवर, त्वचा में संक्रमण, सर्दी-जुकाम और पेट से सम्बन्धित बीमारियों से पीड़ित थे।
अमरईखोह गांव के पंचायत भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 30 ग्रामीण स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे वहीं धिरौली पंचायत के पटवारी भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 110 और फाटपानी गांव में 92 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला। इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे ग्रामीणों का मेडिकल टीम के द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया और उन्हें चिकित्सा परामर्श देने के साथ उनके बीच आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गयी। इन स्वास्थ्य शिविरों के सफल आयोजन में धिरौली पंचायत के सरपंच श्री ठाकुर दयाल सिंह, उपसरपंच श्री शिशुपाल सिंह, आंगनवाड़ी सेविका श्रीमती ननकी बाई, पूर्व पंच श्री छोटेलाल खेरवार, रोजगार सेवक श्री राजेश शाह और स्थानीय ग्रामीणों का प्रमुख योगदान रहा।
अदाणी फाउंडेशन, स्ट्राटाटेक मिनरल रेसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सुदूर गांवों में इस तरह के शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता पैदा करना चाहती है और वैसे जरूरतमंदों का मदद करना चाहती है जो संसाधन के अभाव में सुदूर गांवों से निकलकर समय पर अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर सिंगरौली जिला के प्रोजेक्ट प्रभावित सभी गांवों में की जा रही है, ताकि काफी संख्या में स्थानीय किशोरियां, महिलाऐं, बच्चे और आमलोग लाभान्वित हो सके। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सुदूर गांव के जरूरतमंदों को काफी सहायता मिलती है और काफी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित होते हैं।
गौरतलब है कि सरई तहसील अन्तर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए अदाणी फाउंडेशन के तरफ से 01 से 26 अक्टूबर 2022 के बीच तीन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया था जिसमें 190 स्थानीय ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक निःशुल्क दवाइयां दी गयी। नवम्बर 2022 में बासी बेरदहा गांव के शासकीय उप-स्वास्थ्य केंद्र में और धिरौली पंचायत के पटवारी भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था जिसका लाभ लगभग 150 स्थानीय मरीजों को मिला था। इसके अलावा कुपोषण को दूर करने के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर पोषण माह का आयोजन किया जाता है। विभिन्न गांवों में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, छः साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर और नवम्बर 2022 में पोषण माह का आयोजन किया गया था।