अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, सुलियरी बना चैंपियन

 

अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, सुलियरी बना चैंपियन

जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सरई तहसील अन्तर्गत झलरी गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सुलियरी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता जेवाईसी कप -2023 का सफल आयोजन किया गया। 07 से 13 फरवरी तक आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों के करीब 200 युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सोमवार को सम्पन्न हुए फाइनल मैच में सिद्धार्थ-11 झलरी की टीम को JYC सुलियरी की टीम ने 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इससे पहले रोमांचक मुकाबले में सिद्धार्थ-11 झलरी की टीम लंघाडोल को हराकर और सुलियरी टीम ने  बकौर की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' का ख़िताब JYC क्लब सुलियरी के खिलाड़ी दिलीप रसल को मिला जबकि सूरज तिवारी को 'बेस्ट बैट्समैन' और अब्दुल्ला को 'बेस्ट बॉलर' से पुरष्कृत किया गया। अदाणी फाउंडेशन की ओर से विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाडियों को जर्सी सेट के साथ मैडल देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप A के अन्तर्गत बकहुल, रैला, सरई, शिवगढ़, सिद्धार्थ-11 झलरी, शाशन, गजबहरा और मुढ़ी गांव की टीमें शामिल थीं जबकि ग्रुप B में सुलियरी, गोरा, भाटीटोला, भिख्खाझरीया, डोंगरी, भलयाटोला, जमगढ़ी और लंघाडोल की टीमों ने हिस्सा लिया। इस क्रिकेट  टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मझौली पाठ के सरपंच श्री देवी सिंह, झलरी के सरपंच श्री दिलीप शाह, टूर्नामेंट आयोजन कमिटी के अध्यक्ष भोले रजक, उपाध्यक्ष सिद्धनाथ शाह और सचिव राधिका सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।

स्थानीय ग्रामीण मानते हैं कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना एक सराहनीय प्रयास है और इससे स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। ग्रामीण मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है। यहां भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर सामने आ सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बस जरूरत है इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहित करने की। अदाणी फाउंडेशन के अनुसार अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जाए तो इस क्षेत्र से अच्छे- अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते  हैं।

गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। दिनांक 04 से 09 जनवरी तक फाटपानी गांव में आयोजित राज क्लब टूर्नामेंट फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में अदाणी फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। इस वर्ष के लिए संतोष ट्रॉफी में शामिल हो रहे मध्यप्रदेश टीम की खिलाड़ियों को चयन के बाद अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्पोर्ट्स किट देकर प्रोत्साहित किया गया जबकि दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2022  के मध्य धिरौली गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया। जबकि दिनांक 11 से 13 जनवरी तक सिरसवाह गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था जिसमें आसपास के गांवों के कुल 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image