अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता

अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र(RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सरई तहसील अन्तर्गत धिरौली गांव में स्वर्गीय कुबेर सिंह क्लब के तत्वाधान में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित फाइनल मुकाबला में धिरौली गांव की टीम ने फाटपानी की टीम को कड़े टक्कर में 3 -0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दिनांक 24 से 26 दिसंबर के मध्य आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में अलग-अलग गांव के 16  टीमों के कुल 176  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल मैच डोंगरी और फाटपानी गांव के बीच खेला गया जिसमें फाटपानी ने 3-2 से डोंगरी को शिकस्त दी जबकि धिरौली ने रौहाल की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल मुकाबला के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। विजेता और उपविजेता टीम के सभी 22 खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ मैडल देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम धिरौली के कप्तान नारायण सिंह और उपविजेता टीम फाटपानी के कप्तान धर्मराज प्रजापति को 'बेस्ट प्लेयर' के खिताब से सम्मानित किया गया। 



इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में धिरौली पंचायत की सरपंच श्रीमती विद्यापति कुशवाहा, धिरौली पंचायत के सरपंच पति श्री ठाकुर दयाल कुशवाहा, उपसरपंच श्री शिशुपाल सिंह, कमिटी सदस्य श्री नारायण सिंह, श्री गजरूप सिंह, सचिव रामलला प्रजापति, अभिमन्यू शर्मा, बिहारी लाल सिंह, खेल प्रभारी नारायण सिंह, मोहर सिंह, दौला सिंह, दिलमन सिंह, श्याम लाल और शिव प्रसाद जायसवाल का प्रमुख योगदान रहा जबकि इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। ग्रामीण मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है। सुदूर ग्रामीण इलाकों से भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर निकल सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं। बस जरूरत है इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की। अदाणी फाउंडेशन मानती है कि अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जाए तो इस क्षेत्र से अच्छे- अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं।

अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रुप A के अंतर्गत धिरौली, कबई, बिन्दूल, बेरदहा, सोनहरी, रौहाल, तीनगुड़ी और सिंगरावल गांव की टीम ने हिस्सा लिया जबकि ग्रुप B में पोडीपाठ, बजौड़ी, डोंगरी, ओडगरी , फाटपानी, नगवा, झलरी और चारडाढ गांव की  टीम शामिल थी। फरबरी 2022  में भी अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से इस इलाके में 2 फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुका है और आगे भी समय-समय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा आयोजित इस तरह के टूर्नामेंट में मदद करता रहेगा ताकि स्थानीय युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके।

अदाणी फाउंडेशन के बारे में

1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image