नोएडा की मिस राशि चौहान कई मिस स्टारों को पीछे छोड़ चुनी गई "मिस दिल्ली स्टार 2022" पूरे फंक्शन में खुशी की लहर

नोएडा की मिस राशि चौहान कई मिस स्टारों को पीछे छोड़ चुनी गई "मिस दिल्ली स्टार 2022" पूरे फंक्शन में खुशी की लहर

नोएडा से संवाददाता खुशी सिंह की खास रिपोर्ट



जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में 23 मई को गाजियाबाद के सेक्टर 15 में मप्सिन्न होटल एंड बैंक्वेट में S. S. टीम ने प्रजेंट किया मिस्टर एंड मिस टाइटल अवॉर्ड फंक्शन 2022 का सीजन 9 इस अवॉर्ड फंक्शन को प्रजेंट किया मिस्टर शौर्या सिंह ने जिसमें अलग-अलग जगहों से कई मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया जिसमें नोएडा से मिस राशि चौहान ने भी पार्टिसिपेट किया जिसमें उन्हें मिस दिल्ली स्टार 2022 का खिताब मिला और उन्हें विजेता घोषित किया गया जबकि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लोगों ने काफी हिस्सा लिया 



लेकिन सबको अपने टैलेंट और जलवे से पीछे छोड़ अपने आप को विजेता साबित किया यह बहुत ही खुशी की बात है कि नोएडा में राशि चौहान जी को  मिस टाइटल अवॉर्ड फंक्शन 2022 का मिस दिल्ली स्टार 2022 का विनर घोषित किया गया और उनको अवार्ड से नवाजा गया जब इस बिषय के उपलब्धियों के बारे में मिस राशि चौहान जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसका सारा श्रेय मेरे माता और पिता को जाता है क्योंकि उनके पालन पोषण और उनके संस्कार की वजह से हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं



 आज हम जिस मुकाम पर पहुंच रहे हैं उस मुकाम पर पहुंचने का सबसे बड़ा श्रेय मेरे गुरुजनों का है जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षा दीक्षा देकर मुझे इस काबिल बनाया है मुझे मेरे आसपास रहने वाले लोगों से भी काफ़ी प्रेरणा मिलती है जिससे कठिन से कठिन चुनौतियों को पूर्ण करने के लिए आसान हो जाता है,मिस राशि चौहान ने लड़कियों के बारे में कहा कि आज के समय में कोई भी लड़की किसी से किसी भी स्तर में कम नहीं है और ना हीं उसे कम आंकने की सोच रखा जाए, अगर लड़कियों को घर परिवार और समाज का पूर्ण रुप से सहयोग मिले तो लड़कियां सभी कार्य को कर सकती हैं और हर कार्य में आगे बढ़ सकती हैं, मिस राशि चौहान ने कहा अभी तो हमारा यह शुरुआत है अभी तो हमें बहुत सारे कठिनाइ भरे रास्ते को तय करना हैं और सब के आशीर्वाद से सभी मंजिलों को पाने की कोशिश में लगे रहना

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image