शशि वैश्य की पत्थर खदान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई,खनन मानकों के विपरीत व कृषि भूमि तथा अवैध खनन अनियंत्रित ब्लास्टिंग समेत कई आरोपों का है मामला

शशि वैश्य की पत्थर खदान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई,खनन मानकों के विपरीत व कृषि भूमि तथा अवैध खनन अनियंत्रित ब्लास्टिंग समेत कई आरोपों का है मामला


जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/बिल्ली-ओबरा/सोनभद्र। थाना ओबरा क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली ग्राम सभा के ओबरा डिग्री कॉलेज के पीछे शशि वैश्य की पत्थर खदान में बढ़-चढ़कर मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन किया जा रहा है । ऐसा आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव ने 22 मार्च 7 अप्रैल वह मुख्यमंत्री पोर्टल समेत कई जांच एजेंसियां को दिए शिकायत पत्र के कारण एक बार फिर मामला गरमा गया है जिसके कारण नवीन जिलाधिकारी समेत नए खान अधिकारी व खान निरीक्षक तथा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा शशि वैश्य की पहाड़ी जो अब मौत के कुएं में तब्दील हो चुकी है फिर भी इसी के आड़ में अवैध खनन का काम किया जा रहा है जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने के आसार है क्योंकि इसके बाबत कोई कार्यवाही ना करने के कारण व अन्य कई आरोपों के चलते पूर्व जिला अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने कारण निलंबित कर दिए गए।

स्थानीय लोगों एवं कुशल अधिवक्ताओं के अनुसार यह जमीन नंबर 4826 ढाई एकड़ जोकि गवर्नमेंट ग्रांट की भूमि कृषि के लिए दी गई थी जिसे फर्जी तरीके से अनुबंध करा कर उसे लीज करा लिया गया। मामला यहीं नहीं रुकता ढाई एकड़ की जमीन में खनन कराते कराते अब लीज एरिया से भी अधिक एरिया में अवैध खनन किया जा रहा है सूत्रों की माने तो  बड़े प्रशासनिक अधिकारी की संलिप्तता से कब तक संभोग हो पाया है। किंतु जो मामला अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी है और सत्ता पक्ष के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव ने भी अवैध खनन के प्रति मोर्चा थाम लिया है जिसके बाद अब  खनन विभाग सोनभद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकेगा और खनन मानक के अनुरूप सुचारू रूप से चल सकेगा। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और भय व्याप्त है कि किस किस पर क्या गाज गिर सकती है। तथा खनन माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों के गठजोड़ का पर्दाफाश हो सकेगा जिसके द्वारा रातों-रात पैसा कमाने की चाह में अप्रत्याशित ब्लास्टिंग करने वाले खनन माफियाओं पर उचित कार्रवाई हो सकेगा । उत्तर प्रदेश राज्य के खनन राजस्व की भरपाई की जा सके।लगातार दूसरी बार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर जनता को यह संदेश और भ्रष्टाचारियों को भी यह संदेश प्राप्त हो चुका है कि अब भ्रष्टाचार चलने वाला नहीं है इसीलिए शीघ्र कार्रवाई होने के आसार हैं तथा  तत्कालीन खान अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने वाले व जिले में खनन मानकों को ध्यान में रखकर खनन किया जा सके।  देखना यह है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा  दे रहे ऐसी पत्थर खदान पर क्या कार्रवाई की जाती है आम जनता की निगाहें  इसी पर टिकी है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image