सुविधा शुल्क दो बाईपास बिजली का उपभोग करो कुछ ऐसा ही कहना है पीसीएल विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों का मामला ओबरा के अग्रवाल नगर व आसपास खनन क्षेत्र का है

सुविधा शुल्क दो बाईपास बिजली का उपभोग करो कुछ ऐसा ही कहना है पीसीएल विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों का मामला ओबरा के अग्रवाल नगर व आसपास खनन क्षेत्र का है

जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट

जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//ओबरा  सोनभद्र के ओबरा नगर में स्थित अग्रवाल नगर व आसपास के खनन क्षेत्रों मे बिजली चोरी से राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व की  क्षति हो रही है ।बिजली विभाग के पीसीएल कर्मचारी वह बिजली चोरों के गठजोड़ से नगर वह खान क्षेत्रों में बायपास कनेक्शन धड़ल्ले से चल रहा है ।  और आलम यह है कि 10000 की बिजली की रीडिंग 1000 तथा एक ही कनेक्शन पर 2से 3 मकान साथ ही अल्टरनेट केबल इस तरह की कई सुविधाएं सुविधा शुल्क देने पर प्राप्त हो सकती है जिसके लिए विद्युत वितरण खंड विभाग के किसी भ्रष्ट कर्मचारी से संपर्क होना आवश्यक है अन्यथा बड़े जुर्माने के शिकार हो सकते हैं। अग्रवाल नगर में यह चोरी का ट्रेंड बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसकी शिकायत भी कोई नहीं करता क्योंकि यदि बिजली मुफ्त मिले तो किसे परेशानी हो सकती है। यदि ओबरा पीसीएल विभाग के किसी कर्मचारी से  ग्राहकों का कनेक्शन है तो बिजली चोरी आराम से कर सकते हैं अगर गठजोड़ नहीं है तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा। ईमानदार  एसडीओ श्री विमलेश कुमार सिंह बिजली विभाग में बिजली चोरी पकड़ने का काफी प्रयास करते रहे किंतु जितने कनेक्शन उन्होंने पकड़े उससे कई गुना कनेक्शन आज भी बाईपास  अवैध रूप से चल रहे हैं यही कारण है कि बिजली की दरें सरकार बढ़ाने पर मजबूर है किंतु कर्मचारी को अपनी तनख्वाह से संतुष्टि नहीं है यदि बिजली कनेक्शन बाईपास जलाना है तो बहुत आसान है केवल मीटर रीडर व लाइनमैन को सेट कर लेने पर बड़े आराम से चोरी की बिजली का मजा लिया जा सकता है और किसी प्रकार की यदि जांच आती है तो सबसे पहले उन्हीं कर्मचारियों द्वारा आगाह भी कर दिया जाता है। इसी सुविधा को समझते हुए ज्यादातर बिजली उपभोक्ता मर्जी से अथवा बिना मर्जी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं और ले रहे हैं।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image