इंदरगढ़ दतिया शासकीय महाविद्यालय में 10 अप्रैल को किया जा रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दतिया से जिला ब्यूरो चीफ संजीव रिछारिया की रिपोर्ट
जिला दतिया मध्य प्रदेश इंदरगढ़ ,आपका उत्तम स्वास्थ्य, हमारा सुख! सभी स्वस्थ रहें इसी कामना के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय, इंदरगढ़ में किया जा रहा है।
शिविर में श्रेष्ठ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, मस्तिष्क रोग, महिला रोग, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, थायरोईड एवं बाल/शिशु रोगों की जाँच एवं दवाइयों का वितरण मुफ़्त किया जाएगा। ये जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके जिससे सभी स्वस्थ रहें ऐसा हमारा प्रयास रहे।