सिंगरौली।परिवहन विभाग के मटवाई चेक पोस्ट में हंगामा जब से आए सिंगरौली में रवि मिश्रा अवैध तरीके से वसूली का अड्डा लेते हैं कई बीजेपी के विधायक मंत्रियों का नाम
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय संवाददाता धर्मेंद्र शाह की ख़ास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के मटवाई चेक पोस्ट में हंगामा, घंटो हुआ हंगामा, आये दिन चेक पोस्ट में होता हैं हंगामा, प्राइवेट व्यक्ति करते है बदसलूकी, BJP के पदाधिकारी एवम विन्ध्यनगर पुलिस पहुची मौके पर। परिवहन विभाग के मटवाई चेक पोस्ट पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। जहां चेक पोस्ट पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए विन्ध्यनगर थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी। भाजपा के प्रवीण तिवारी,संदीप चौबे, विक्रम सिंह ने कहा मटवई ,जयंत आरटीआई बैरियर पर पदस्थ कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यक्तियों का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है।ऐसे में वाहन चालकों को पांच पांच सौ को रसीद थाम दी जाती है।उत्त चेक पोस्ट पर प्राइवेट लोगों के द्वारा वसूली कराई जाती है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस अवैध वसूली पर रोक लगाए वरना कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।