सोशल मीडिया पर बदनामी के भय से नहर में छलांग लगाकर जान दी थी नर्सिंग कि छात्रा पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार,तीन कि तलाश जारी
ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय
सिंगरौली (विंध्यनगर) बीते गुरुवार कि सुबह एनटीपीसी के नहर कूद कर जान देने वाली नर्सिंग कि छात्रा के मामले में विंध्यनगर पुलिस ने घटना कि जांच पड़ताल के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन व टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मामूली से बात को सोशल मीडिया पर एक दूसरे से शेयर करने से दुखी नर्सिंग की छात्रा सावित्री ने बीते गुरुवार कि सुबह सेमरा बाबा स्थित नहर में कूद गई थी जिसमे भारी मसक्कत के बाद शुक्रवार कि सुबह छात्रा कि लाश मिली थी।
एएसपी अनिल सोनकर व सीएसपी देवेस पाठक के सतत देखरेख में की गई कार्यवाही में आठ आरोपियों महेश कुमार पिता राम जी साहू, संतोष कुमार पिता भोला प्रसाद, राम कुमार पिता रामकरण, मानिकचंद पिता राम मनोहर, कृष्ण बिहारी पिता राम जन्म साहू, अरविंद कुमार पिता सुरजलाल साहू, सतेंद्र कुमार पिता दिनेश प्रसाद, संजय कुमार पिता दीनानाथ साहू को गिरफ्त में लेते हुए न्यायालय पेश किया जहां पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में एसआई शिव कुमार दुबे,एएसआई नृपेंद्र,सुनील दुबे प्र.आ.,भगवानदास मुनेंद्र राणा,जितेंद्र सिंह ,संजय पटेल, बृजेश सिंह शामिल रहे।