बड़ी खबर-शहर के निरीक्षण पर साइकिल से निकले कलेक्टर संदीप जीआर,अचानक हॉस्पिटल पहुँचे,मंचा हड़कंप
RV न्यूज़ लाइव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
छतरपुर मध्य प्रदेश -छतरपुर-शहर के व्यवस्थाओं को देखने साईकिल से निकले कलेक्टर संदीप जीआर, शहर किया भ्रमण, जिला हॉस्पिटल का किया अचानक निरीक्षण,हॉस्पिटल प्रबंधन में हड़कंप,कल महोबा रोड पर हटाए गए अतिक्रमण को भी देखा,
हनुमान टोरिया के पास भी साइकिल से पहुँचे कलेक्टर,सफाई व्यवस्था पर किया फोकस,तहसीलदार अशोक अवस्थी, नायब तहसीलदार अभिनव शर्मा,AK जैन,सीएमओ ओमपाल सिंह सहित प्रशानिक अमला रहा मौजूद