10 महीने से गुमशुदा पवन मंडल को आज तक क्यों नहीं खोज पायी पुलिस प्रशासन आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यूँ

10 महीने से गुमशुदा पवन मंडल को आज तक क्यों नहीं खोज पायी पुलिस प्रशासन आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यूँ 

जिला गाजियाबाद से चंद्रपाल की खास रिपोर्ट

जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश लोनी अंतर्गत जतन मंडल पुत्र महावीर गली नंबर 10 न्यू विकासनगर ऑटो पार्किंग लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने अपने पुत्र पवन पुत्र जतन मंडल उम्र तकरीबन 21 वर्ष कद 5 फीट 5 इंच चेहरा गोल रंग गोरा शरीर मध्यम जिसने हरे रंग की शर्ट  खाकी पेंट और पैर में सफेद रंग की चप्पल पहने हुए था जिसकी शिकायत थाने में दिनांक 07/03/2021 को समय तकरीबन 10 बजकर 20 मिनट किया गया था जिसका तारी लिखने वाले हेड कांस्टेबल परमिता रानी जी थी लड़के का दिमाग की हालत ठीक नहीं है पिता जतन सुना है कि हम दवा के लिए हॉस्पिटल गए थे लड़का हमारा वहां बैठा हुआ था लड़का दो बार तीन बार अंदर बाहर किया आते-जाते कैमरा में दिखाई दिया है लेकिन जब वह दोबारा बाहर गया तो फिर वह वापस नहीं आया मैंने काफी खोजबीन किया हर जगह तलाशा लेकिन कहीं नहीं मिला जब 2 दिन तक तलाशने के बाद जब हमारा लड़का नहीं मिला तब हम इसकी तहरीर थाने में दी 1 गुण सदी का और आज 10 महीना बीतने के बाद भी आज तक हमारे लड़के का किसी भी तरीके से कोई अता पता नहीं चला पुलिस प्रशासन के पास हम एक बार नहीं कई बार गए लेकिन उन्होंने तलाश करने का कोशिश नहीं किया सिर्फ हमें भटकाते रहे और हमारा लड़का आज तक मिला नहीं हमारा परिवार और हम सब काफी दुखी दुखी है जिसका 21 साल का लड़का लापता हो जाए और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 महीने हो गए थाने में दर्ज कराए हुए पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं दे रहा है 



थाने पर जाओ तो गुमराह करके वापस कर देता है मैंने थाने पर लड़के का फोटो दिया सब कुछ किया लेकिन आज तक हमारे लड़के का पता नहीं चल पाया जिसमें पुलिस प्रशासन काफी लापरवाही कर रही है पुलिस थाने में जाओ तो प्रशासन अच्छे से बात नहीं करती है बदतमीजी से बात करती है पुलिस प्रशासन इस तरीके से बात करती है जैसे लगता है हम उनके कुत्ते हैं हम उनके गुलाम हैं हम उन्हें उन से कर्जा मांगने गए हैं फटकार के भगाते हैं तमीज से बात नहीं करते हैं पुलिस प्रशासन से पुलिस प्रशासन की इस रवैया से भरोसा उठता जा रहा है हम एक दुखी पिता हैं और बच्चे का बिछड़ने का गम क्या होता है सिर्फ पिता ही समझ सकता है हम इस समाचार के माध्यम से अपने लड़के का फोटो भेज रहे हैं अगर आप सबको जानकारी होता है कृपया आप लोग हमें सूचित करें जिसका नंबर भी हम संलग्न कर रहे हैं और अगर या खबर उच्च अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी अगर पढ़ रहे हैं तो कृपया खाने को आदेशित करें कि हमारे लड़के को खोजने में मदद करें एक दुखी पिता को लड़के से मिलाने का बहुत बड़ा आभार होगा आप लोगों का बहुत बड़ा एहसान मंद होगा

जिस किसी भाई बंधुओं को अगर यह लड़का मिलता है तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा-9990350554,8527435496

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image