आजमगढ़ में एयरपोर्ट बन जाने से अब चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी हवाई सफर कर पायेगा- मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़ में एयरपोर्ट बन जाने से अब चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी हवाई सफर कर पायेगा- मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ

जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से संवाददाता शिव शंकर यादव की खास रिपोर्ट 



मा0 मुख्यमंत्री ने सगड़ी में रु0 76.14 करोड़ की लागत की कुल 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया

आजमगढ़ में एयरपोर्ट बन जाने से अब चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी हवाई सफर कर पायेगा- मा0 मुख्यमंत्री

2022 में होली तक हर माह में दो बार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा- श्री योगी आदित्यनाथ



जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 06 दिसम्बर-- मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जूनियर हाई स्कूल समुन्दपुर का मैदान, जीयनपुर, तहसील सगड़ी में रु0 76.14 करोड़ की लागत की कुल 32 विकास परियोजनाओं, जिसमे रू0 40.04 करोड़ की लागत के 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं रू0 36.10 करोड़ की लागत के 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया गया।



मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों/ संस्थाओं/समूहों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र/चाबी एवं चेक प्रदान किया गया, जिसमें कृषि विभाग से दृष्टि योजना के अंतर्गत लाभार्थी बलदेव शुक्ला तहबरपुर को रु0 07 लाख, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप रिड्यूस के अंतर्गत राजेंद्र उपाध्याय तहबरपुर एवं श्रीमती आशा सिंह पवई को 12-12 लाख रुपए की धनराशि का अनुदान, स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के अंतर्गत श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती शिखा कुमारी व 



विनोद विकासखंड अजमतगढ़ को प्रति परिवार प्रति वर्ष रु0 5 लाख तक के ईलाज के लिए एवं महिला कल्याण से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कु0 सपना भारती बिलरियागंज, कु0 सिंधु यादव अजमतगढ़ को 5-5 हजार रु0 का स्वीकृति पत्र, उद्योग विभाग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अनिल कुमार, कीकेश कुमार चौरसिया अजमतगढ़ कों 10-10 लाख रु0 का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रंजन प्रसाद पाठक अजमतगढ़ को 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मो0 अकमल एवं 



फ़र्जन्द अली सठियांव को 10-10 लाख रु0 का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। इसी के साथ ही डूडा विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत श्रीमती किरण देवी, श्रीमती कमल देवी, श्रीमती गुड़िया अजमतगढ़ को आवास पूर्ण होने पर आवास की चाबी एवं जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से श्रीमती संगीता महाराजगंज, श्रीमती सीमा अजमतगढ़ एवं श्रीमती मीना बिलरियागंज को आवास की चाबी वितरित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि सुमन देवी, किरण देवी एवं संगीता को 1-1 लाख रु0 का चेक प्रदान किया गया।



मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत के संविधान शिल्पी डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी का 66वां परिनिर्वाण दिवस है। इसी के साथ ही भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image