लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण न करने वाले दर्जनभर अधिकारियों की नो वर्क नो पे के तहत दो दिवस का वेतन काटने का कलेक्टर ने जारी किये निर्देश
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
तीन सचिव को कलेक्टर ने किया गया निलंबित रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने का दिए निर्देश
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा 10 नवंबर को आयोजित किये गये टीकाकरण महा अभियान के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को टीकाकरण के दूसरे डोज को लक्ष्य के अनुसार अपने अपने क्षेत्रो में कराए जाने हेतु एक सप्ताह पूर्व ही लक्ष्य निर्धारित कर निर्देश दिए गए थे कि अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर एवं डोर टू डोर प्रथम के डोज के टीकाकरण सूची के अनुसार टीकाकरण कराए जाना सुनिश्चित करेंगे। किंतु अभियान के दिवस संबंधित नोडल अधिकारी लक्ष्य से बहुत ही कम टीकाकरण अपने क्षेंत्रो में करा पाए। जिस पर कलेक्टर श्री मीना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दर्जनभर अधिकारियों की नो वर्क नो पे के तहत दो दिवस का वेतन काटने एवं तीन सचिवां को किए निलंबित करने एवं एक रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने का दिए निर्देश दिए गये। ज्ञात हो कि संबंधित सचिव समय पर अपने कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित नही हुए थे ।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि आगामी 17 नवम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य से कम टीकाकरण कराने वाले नोडल अधिकारियो सहित टीकाकरण कार्य मे लगे अन्य कर्मचारियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी आज से ही अपने अपने क्षेत्र में टीकाकरण के दूसरी डोज हेतु निर्धारित सूची के अनुसार डोर टू डोर सम्पर्क कर जिन व्यक्तियो का दूसरे डोज का टीकाकरण नही किया गया उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित करे।उन्होने उपखण्ड अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने उपखण्ड में अपने अधीनस्थ अमले के साथ बैठक आयोजित कर टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने तैयारियो को अभी से पूर्ण करे।