बैढ़न तहसील में पदस्थ बाबू वह अधिवक्ता द्वारा फर्जी अंगूठा लगाकर दूसरे के नाम वसीयत करा लेने का मामला आया प्रकाश में

बैढ़न तहसील में पदस्थ बाबू व अधिवक्ता द्वारा फर्जी अंगूठा लगाकर दूसरे के नाम वसीयत करा लेने का मामला आया प्रकाश में   

ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- बैढ़न तहसील में पदस्थ बाबू व अधिवक्ता द्वारा फर्जी अंगूठा लगाकर दूसरे के नाम वसीयत करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। पौड़ी नौगई निवासी परमसुख बसोर पिता चतुरगुन बसोर ने कलेक्टर को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि तहसीलदार परसौना परिक्षेत्र के न्यायालय में वसीयत का प्रकरण प्रस्तुत किया था। जिसे करने के लिए मेरे अधिवक्ता व तहसीलदार के रीडर ने हमसे 50 हजार रुपए की मांग की थी। चुंकि मैं गरीब अशिक्षित व्यक्ति हूं इसलिए इतनी बड़ी राशि देने से मना कर दिया था। जब दूसरी पेशी पर पहुंचा तो मुझे जानकारी हुई कि मेरा फर्जी अंगूठा लगाकर वसीयत को अरविंद बसोर के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है। मेरे व मेरे दूसरे अधिवक्ता के समक्ष ही फाईल से रीडर ने मेरे मूल दस्तावेज निकाल लिए। जिस पर मैंने उनसे पूछा था कि कागज क्यों निकाल रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि कागज निकाला जाता है। मेरे द्वारा ली गयी नकल से पता चला कि मेरे प्रकरण में मेरी जानकारी में कुछ भी नहीं हुआ है सब कुछ जानता हूं इस फर्जीवाड़े में पटवारी पौड़ी नौगई के पति अधिवक्ता शेषमणि वैश्य रीडर अवनीश पाण्डेय शामिल हैं इसलिए मेरे प्रकरण का विधिवत जांच कराते हुए मुझे न्याय दिलवाया जाए। नहीं तो कलेक्टरके ऑफिस के सामने अपने आप को खत्म कर लूंगा जिसके जिम्मेदार कलेक्टर होंगे



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image