आबकारी विभाग ने कुल 6 अभियुक्तो के पास से,80 किलोग्राम महुआ लाहन व 15 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर की कार्यवाही
ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय,संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी निर्देशन में आबकारी उप निरीक्षक नीलिमा मार्को एवं आबकारी दल द्वारा वृत्त देवसर में ग्राम बरगवां, बाघडीह, देवरी, उज्जैनी, तेंदुआ, में छोटेलाल बंसल, हेमराज प्रजापति, तिलकधारी प्रजापति, इतवरिया बियार, पानमती जायसवाल, ललन सिंह के यहाँ अवैध शराब ठिकानों पर दबिश देकर कुल 06 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)( क)(च) एवं के तहत पंजीबद्ध किये गये जिसमें कुल 80 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया वही जिसकी अनुमानित कीमत 7000/- रुपये की है ।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक शिवेन्द्र सिंह परिहार, आबकारी आरक्षक आलोक सिंह, रामनरेश साहु, भास्कर दत्त राल्हि की अहम भूमिका रही ।