जिले मे संचालित औद्योगिक ईकाइयो के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित,17 नवम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान मे लक्ष्य के अनुसार कराया जाये टीकाकरणः-कलेक्टर

जिले मे संचालित औद्योगिक ईकाइयो के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित,17 नवम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान मे लक्ष्य के अनुसार कराया जाये टीकाकरणः-कलेक्टर


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय

 


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- 17 नवम्बर को जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा जिसके तैयारियो  के साथ ही  दूसरे डोज से बंचित जिले मे संचालित औद्योगिक ईकाइयो में कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियो सहित श्रमिको तथा उनके परिवारो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के संबंध मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित हुई।

 बैठक मे उपस्थित विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारियो प्रतिनिधियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि अभी भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कम्पनियो मे कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियो, श्रमिको एवं उनके परिजनो को वैक्सीन का दूसरो डोज नही लगा है। उन्होने कहा कि जिस तरह से प्रथम डोज के टीकाकरण हेतु सभी कंम्पनिया द्वारा अपने अपने क्षेत्रो मे सहयोग दिया गया था उसकी प्रकार दूसरे डोज के टीकाकरण मे सहयोग प्रदान करे। उन्होने कहा कि जबतक दोनो डोज का टीकाकरण नही होता तबतक इस महामारी से बचाव पूर्ण रूप से नही हो सकेगा। इस लिए दोनो डोज का टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है उन्होने कहा कि अभी से सभी कम्पनियो के प्रबंधक अपने अपने क्षेत्र में दूसरे डोज से बंचित व्यक्तियो की डोर टू डोर सर्वे कर सूची तैयार कराय ताकि महाअभियान के दौरान लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराया जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि कंम्पनियो मे बाहर से भी लोगो का आना जाना लगा रहता है जब तक दूसरे से डोज का प्रमाण पंत्र बाहर से आने वाले व्यक्तियो द्वारा नही दिया जाता तब तक उनका प्रवेष अपने परिसर मे वर्जित करे। कलेक्टर ने कहा कि कम्पनिया अपने अपने क्षेत्रो मे जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। बैठक के दौरान एनसीएल एनटीपीसी सहित जिले मे कार्यरत औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image