एस्सार थर्मल पावर प्रोजेक्ट श्रमिक कर्मचारी संघ मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए बैठे सभी मजदूर धरने पर अपने मांगों को लेकर
जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप कुमार शाह की खास
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश माडा थाना के अंतर्गत एस्सार पावर प्लांट के सामने लगाए मजदूर धरना प्रदर्शन अनिस्ति कल तक पुलिस चौकी बांधौरा क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पावर प्लांट के गेट नंबर 1 को विस्थापित मजदूरों के द्वारा गेट को ब्लॉक कर दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बाहर आ कर बात करने को तैयार नहीं है लोग इतनी धूप में बैठे हुए हैं जो कि अभी तक कोई भी
प्रशासन की तरफ से न तो कोई एस्सारके द्वारा कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति सामने आ कर बात करने को तैयार नहीं है और विस्थापित लगातार अपनी मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं जैसा कि मैं आपको बता दूं राजेश सिंह के द्वारा बताया जा रहा है कि हम जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है पूरे के पूरे मर रहे हैं धूप हैं उनके गेट के सामने अपनी गुहार लगा रहे हैं
एक परसेंट कंपनी द्वारा या यहां किसी अधिकारी द्वारा कोई भी संबोधित करने विस्थापित के पास नहीं आ रहा इसलिए आगे विस्थापित काफी दुखी होकर विकराल रूप धारण अपने मांगों को लेकर बनाने वाले है और इस जगह की हालात ऐसी है
जनता इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी है कि यहां पर कोई भी आवागमन नहीं होगा जो कि कंपनी की कोयला ट्रांसपोर्ट बाधित भी हो गई है मैं बता दे रहा हूं आपको एसआर की कोई भी गाड़ियां अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है तब पर भी अभी तक एसआर के R&R हेड के द्वारा अभी तक कोई भी समझा बताए नहीं कराया गया कंपनी के R&R हेड से पूछा जाता है तो वह कुछ बताने को तैयार नहीं है सीधे भागते हैं आगे देखते हैं क्या होता है अभी तक धरना प्रदर्शन लगातार जारी है कुछ कहा नहीं जा सकता है कब तक यह विकराल रूप धारणा पर रहेगा जब तक लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह अपने धरना प्रदर्शन से हटने को तैयार हैं।
विस्थापित एकता मजदूरों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम यहां से हटेंगे नहीं