मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत 2006 से काबिज व संयुक्त बडे परिवारों को घर बनाने अलग से मिलेगा जमीन का पट्टा- सीएम

मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत 2006 से काबिज व संयुक्त बडे परिवारों को घर बनाने अलग से मिलेगा जमीन का पट्टा- सीएम


आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



1- सोनांचल चितरंगी में 1663.13 करोड़ के नल जल योजना का किया शिलान्यास

2- चितरंगी को दो नए तहसील व सिविल न्यायालय की मिली सौगात

3- पीएम आवास के हितग्राहियों को अब से मिलेगा निःशुल्क रेत


अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं कि तेंदूपत्ता सरकार नीलाम नहीं करेगी वन समिति नीलाम करेगी और पूरा पैसा वन समिति और गरीब भाई बहनों के पास जाएगा।हमने तय किया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनों में रहने वाले भाई बहनों को दिया जाएगा  - CM  शिवराज सिंह चौहान



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत  बड़े संयुक्त परिवार का  सर्वे कराकर  आवास बनाने अलग से आवसीय जमीन व 2006 से  काबिज जिले के सभी  गरीब व आदिवासी परिवार को कब्जे वाली जमीन  का पट्टा दिया जाएगा साथ ही जिले में  पीएम आवास  योजना के तहत  आवास बना रहे हितग्राहियों को निःशुल्क  रेत उपलब्ध कराया जाएगा।बीजेपी की सरकार गरीबो को न्याय दिलाने वाली सरकार है और शिवराज का लक्ष्य आम आदमी के जीवन मे बदलाव लाना है। 



 उक्ताशय के उद्गार  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के है जिसे उन्होंने 4 अक्टूबर को  सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  प्रांगण में आयोजित जल जीवन मिशन अंतर्गत चितरंगी-देवसर गौंड समूह जल प्रदाय, नल-जल व नवीन जल योजना के 1663 करोड़ 13 लाख रुपये के निर्माण कार्य की आधारशिला व लगभग 39 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क व कालेज के  लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की संख्या को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वह आज मुख्यमंत्री हैं तो सिंगरौली जिले की वजह से हैं और जिले के विकास में वह कोई कसर नही छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि संयुक्त परिवार व बड़े परिवार वाले आदिवासी व गरीब भाइयों  को अलग से घर बनाने  आवासीय जमीन नही उपलब्ध हो पाता और मजबूरन एक ही घर मे रहने को मजबूर रहते हैं ऐसे सभी परिवारों को संयुक्त परिवार में रहते हुए एक अलग से घर बनाने आवासीय जमीन का पट्टा मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना का लाभ लेकर घर बना रहे सभी हितग्राहियों को अब से  निःशुल्क रेत उपलब्ध कराया जायेगा। 



पीएम नरेन्द्र मोदी भगवान के वरदान

शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  पूरे देश को नल जल योजना की सौगात देने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी की वजह से सिंगरौली  जिले को यह योजना 1663 करोड़ की लागत मिली है। इस  योजना से 673 गांवों के 10 लाख 74 हजार 187 लोगों को शुद्ध पानी पाइप लाइन के माध्यम से मिलेगा  इसके अलावा 1428 स्कूल व 960 आँगनबाड़ी केंद्रों को भी शुद्ध पानी मिलेगा। नल जन योजना के स्वप्न देखने व इसे पूरा करने में लगे देश के पीएम नरेंद्र मोदी को  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें भगवान का वरदान व समृद्ध भारत का जनक कहा। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि नल जल योजना से आगामी 50 वर्ष तक लोगो के घरों में पानी पहुँचेगा योजना के देख रेख के लिए हर गांव में जल समितियां बनेंगी। कार्यक्रम को राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग ब्बृजेन्द्र सिंह यादव ,सांसद रीति पाठक व स्वागत भाषण में चितरंगी विधायक अमर सिंह ने संबोधित किया। 


सोनांचल चितरंगी को मिली नए तहसील व सिविल न्यायालय की सौगात



स्वागत भाषण के दौरान चितरंगी विधायक अमर सिंह द्वारा दूधमनिया व बगदरा  में  दो  तहसील , चितरंगी मुख्यालय में एक सिविल न्यायालय व और स्टेडियम की, मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से कहा कि अमर सिंह कुछ भी मांग लो चितरंगी की जनता ने 60 हजार के वोट से जिताया है। उक्त मांगो को पूर्ण करने  मुख्यमंत्री ने त्वरित स्वीकृति दी और कहा कि दो नए तहसील व सिविल न्यायालय के प्रक्रिया में जिम्मेदार अधिकारी जुट जाएं। इसके अलावा चितरंगी को एक मिनी स्टेडियम की  भी सौगात दिया।


जगन्नाथ सिंह स्मृति कालेज का किया लोकार्पण



भाजपा के वरिष्ठ नेता, कई बार विधायक, राज्य सभा सांसद व कई बार मंत्री रहे जगन्नाथ सिंह के नाम पर चितरंगी में निर्मित नवीन कालेज का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्व जगन्नाथ  सिंह पार्टी में विधायक से लेकर मंत्री के कई पदों पर रहकर सोनांचल चितरंगी की पहचान पूरे भारत मे दिलाई उनका सपना था कि इस आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक में एक कॉलेज हो ,जिनके सपनो को पूरा करने चितरंगी में कालेज की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने 38 करोड़ 96 लाख की लागत से निर्मित जगन्नाथ सिंह स्मृति कालेज सहित चितरंगी,  बरका, सरई ,व वैढ़ न में बने कालेज व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित चार सड़को का लोकार्पण किया। 


1 लाख निकलेगी सरकारी भर्ती



संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी समय में बहुत जल्द प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों भर्ती निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चयनित शिक्षकों का मामला न्यायालय में है जिसका निराकरण होते ही सभी नियुक्त कर लिया जाएगा। 


मुख्यमंत्री ने सिंगरौली कलेक्टर की प्रशंसा की



कार्यक्रम में मौजूद तकरीबन 25 हजार की भीड़ को देख प्रफुल्लित ममुख्यमंत्री श्री चौहान जनता से सीधे संवाद की तरह भाषण दे रहे थे और उनके हाथ मे समस्याओ से सम्बंधित आवेदनों का तत्काल निराकरण भी करा रहे थे इसी दौरान सिंगरौली को कोरोना मुक्त करने व निर्धारित  टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा की प्रशंसा किया साथ ही जिले में बेहतर  स्व सहायता समूह के संचालन के लिए भी कलेक्टर श्री मीना की तारीफ मुख्यमंत्री श्री सिंह ने किया। 


शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे मंचासीन



शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेन्द्र सिंह यादव राज्य मंत्री,अजय प्रताप सिंह राज्य सभा सांसद , सांसद रीति पाठक , शीर्ष कांत देव सिंह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष ,सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य , चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र , धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, सीधी भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह मौजूद रहे जबकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह, पूर्व नगर निगम महापौर प्रेमवती खैरवार , पूर्व ननि अध्यक्ष द्वय चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ,विजय वैश्य, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद चौबे ,वरिष्ठ भजपा नेता अंगद वर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह आदि पार्टी के कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image