सिंगरौली मध्य प्रदेश में "साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (NGO) के द्वारा 31/08/2021 को बच्चों मे वितरण किया गया कॉपी,कलम,किताब,मास्क एवं किया गया पढ़ाने लिखाने का कार्य प्रारम्भ

सिंगरौली मध्य प्रदेश में "साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (NGO) के द्वारा 31/08/2021 को बच्चों मे वितरण किया गया कॉपी,कलम,किताब,मास्क एवं  किया गया पढ़ाने लिखाने का कार्य प्रारम्भ 


जिला सिंगरौली ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश मे दिनांक 31 अगस्त 2021 को साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (NGO) के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री नवरतन कुमार जी के द्वारा एवं सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री विवेक पांडेय, सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार शाह, जिला प्रचारक मंत्री धर्मेंद्र शाह व समस्त साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के मेंबर कार्यकर्ता गण के सौजन्य से ग्राम पंचायत ख़नुआ नवा जिला सिंगरौली मे बच्चों को वितरण किया गया कॉपी, किताब, कलम,मास्क व अन्य खाद्य पदार्थ, महीनों से बच्चों को पढ़ाने लिखाने का भी कार्य एक बेहतर अध्यापक के माध्यम से किया गया है जिससे बच्चे अशिक्षित न रहने पाए और शिक्षित होकर भारत का नाम रोशन करें,



साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एनजीओ के द्वारा गरीब और असहाय व्यक्ति के लोगों का और उनके परिवार एवं बच्चों का मदद हर जिले और हर क्षेत्र में कर रहा है इसमें साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एनजीओ के सभी कार्यकर्तागण मेहनत और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं यह कोरोनावायरस जैसे संक्रमित बीमारी में भी साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के समस्त कार्यकर्ता गण अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने तथा लोगों की भूख मिटाने का कार्य करते चले आ रहे हैं तथा असहाय व्यक्तियों को खाना, कपड़ा, मॉस्क,सैनिटाइजर इत्यादि आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से  अलग-अलग क्षेत्र व कस्बों में तथा रोड व झुग्गी झोपड़ियों में अपनी एनजीओ टीम के द्वारा लोगों को भोजन मॉस्क सैनिटाइजर कपड़े, बच्चों को कॉपी किताब कलम मिष्ठान बिस्किट दवा इत्यादि आवश्यक वस्तुएं हर प्रकार की सुविधाएं पहुंचाने की भरपूर कोशिश करते हुए पहुंचा रही है



वही सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री विवेक पांडेय जी व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप शाह जी का कहना है कि हमारे संस्था के रहते किसी भी व्यक्तियों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा हम सब पूरी टीम मिलकर जहां तक जितना हो सकता है सभी भूखे लोगों का पेट भरने की कोशिश करेंगे हर मोहल्ला हर कस्बा हर गांव में जाकर भोजन मास्क कपड़े इत्यादि चीज का वितरण करवाने की कोशिश करेंगे साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक /ट्रस्टी  डायरेक्टर - श्री नवरतन कुमार  दुबे जी का कहना है कि अभी हम जो भी सुविधाएं लोगों तक पहुंचा रहे हैं वह अपने पास से अपने जेब खर्च करके तथा अपने टीम की मदद से पहुंचा रहे हैं अगर हमारे एनजीओ में सरकार के द्वारा और अन्य पूजी पतियों के द्वारा मदद मिलना चालू हो जाए तो फिर हम गरीबों की और बेहतर तरीके से हर जगह पहुंच करके गरीबों की मदद कर सकते हैं जब तक हम सब अपने आप में एक परसेंट भी सक्षम हैं तब तक गरीब व असहाय बच्चे महिला व व्यक्तियों के लिए मदद करने का कार्य करते रहेंगे, क्योंकि कोरोनावायरस से संबंधित  लॉकडाउन का असर हर उद्योगपतियों से लेकर निचले व्यवसाय व्यापारियों तक को असर पड़ा हुआ है


एक गरीब व्यक्ति जो रोज कमाते थे और फिर पेट भर खाली नहीं पाते थे  ऐसे में उनके घर के बच्चे भूखे रहते होंगे घर की महिलाएं बुजुर्ग माता-पिता जो असहाय हैं बुजुर्ग हैं निर्बल हैं ऐसे लोगों की मदद कौन कर सकता है जबकि उनका खुद का बेटा कमा नहीं पा रहा है लॉकडाउन की वजह से ऐसे में हर संस्था हर पूंजीपतियों हर पैसे वालों को चाहिए कि अपने आसपास के लोगों की जो गरीब तबके के बच्चे, बुजुर्ग,महिला हैं उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान दें और हो सके तो उनके पहनने वाले कपड़े दिलाने पर भी ध्यान देने की कोशिश करें अब आगे बरसात का मौसम आने वाला है अगर आपके पास सर छुपाने का जगह नहीं है तो उन्हें प्लास्टिक तिरपाल इत्यादि दिलवाने की कृपा करें जिससे वह बरसात के पानी से अपने माता-पिता महिलाओं बच्चों का सर छुपा सके साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक श्री नवरतन कुमार दुबे जी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह हमारे संस्था में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संस्था की मदद करें जिससे कि हम हर गरीब असहाय  व्यक्तियों की मदद कर सकें हम से संपर्क करने के लिए व संस्था से जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट से लिंक करें  https:www.sadhanafoundationcharitabletrust.org तथा फोन नंबर से कांटेक्ट करें -01204572113,9958583599

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image