सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केंद्र सहित सभी थानों में साफ-सफाई कर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता धर्मेन्द्र शाह
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज प्रातः पुलिस लाइन व शहर के सभी थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सभी कार्यालयों में साफ सफ़ाई की गई, उपरांत फलदार व छायादार वृक्ष रोपित किये गए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर ,आरआई श्री आशीष तिवारी, निरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह जिला विशेष शाखा की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान चलाया गया,अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इसी तरह शहर के सभी थानों, कार्यालयों में स्टॉफ द्वारा साफ सफाई की गई, उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा परिसर में छायादार व फलदार वृक्ष रोपित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।