क्षेत्र में बिक्री हेतु लाई जा रही थी अवैध शराब, बंधौरा पुलिस ने कि गिरफ्तार,40 हजार की अवैध शराब के साथ ऑल्टो कार जब्त
जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधौरा चौकी स्थित अवैध शराब कारोबारी को पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस को उसकी कार से देसी व अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली है, जिसे क्षेत्र में अवैध रूप से बेचा जाना था।
बंधौरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह एवं *एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देशन में माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा टीम गठित कर ग्राम अमिलिया घाटी फदाली होटल के पास से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक ऑल्टो कार क्रमांक एमपी 53 सीए 6616 को पकड़ा।
पुलिस को उसकी कार से 40 हजार कीमत की 8 पेटी देसी प्लेन एवं एक पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। जिस पर आरोपी कार चालक राम सिंह चंदेल पिता स्वर्गीय बासुदेव सिंह चंदेल निवासी न्यायपुर थाना देव जिला औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम अमहाटोला सरई पर अपराध क्रमांक 154/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत
कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक आर एम सिंह खैरवार, प्रधान आरक्षक अनन्तलाल प्रजापति, आरक्षक प्रवीण तिवारी, सतीश मिश्रा, योगेश विश्वकर्मा, विकास मौर्य, वीर बहादुर सिंह एवं सैनिक फूलचंद जैसवाल व रामसजीवन सावले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।