सिंगरौली करसुआ राजा की सड़क दे रहा है लोगों की मौत की दावत जिम्मेदार कौन ?

सिंगरौली करसुआ राजा की सड़क दे रहा है लोगों की मौत की दावत जिम्मेदार कौन ?

 जिला ब्यूरो चीफ विवेक कुमार पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले के माडा थाना अन्तर्गत बंधौरा चौकी के समीप ग्राम करसुआ राजा मेन बाजार की सड़क इतनी बुरी तरह से खराब हो गई है की उसपे चलाना तो दूर देखकर ही रूह कांप जाएगी यही नहीं अगर कोई व्यक्ति दिल थामकर उस सड़क पर चला भी जाए तो अपनी जान हथेली पर ले लेता है,पंचायत सरपंच के द्वारा मिट्टी डालकर  सड़क का किया गया ये हाल पहले सिर्फ सड़क पर पानी भरा था आपने सही सुना इस सड़क पर पहले सिर्फ पानी भरा हुआ था जिससे लोग आसानी से पार कर लेते थे मगर न जाने किस रंजिश के वजह से ग्राम पंचायत करसुआराजा सरपंच के द्वारा वहा पर बिना पानी निकाले कच्ची मिट्टी डलवा दिया गया जिससे लगभग 2 से 3 फिट गहरा कीचड़ हो गया जिससे आम जनमानस का आवागमन काफी प्रभावित हो  रहा है

ये बाजार की सड़क 8 से 10 गांवो को जोड़ती है

जिस सड़क की हम बात कर रहे है वो सिर्फ मामूली सड़क नही है बाजार क्षेत्र होने से लगभग 10 गांवो को जोड़ती है सड़क खराब हो जाने से आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है


आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं

यही नहीं सड़क में काफी कीचड़ हो जाने से लोग उस सड़क पे काफी गिर रहे है और दुर्घटनाएं हो रही हैं किसी दिन बड़े दुघर्टना होने की आसंका जताई जा रही है


सफाई के नाम पर कलंक बन गया करसुआ बाजार

अगर कोई एक बार आकार कर्सुआ बाजार का नजारा देख ले तो सायद ही वह कभी पुनः बाजार में आने को बोलेगा एक तरफ जहां पूरे भारत में समग्र स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वही करसुआराजा पंचायत में सरपंच के द्वारा कच्ची मिट्टी डाल डाल कर काफी कीचड़ फैलाया जा रहा है,अब देखना यह है कि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान का सरपंच पर कोई फर्क पड़ता है या नही

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image