सरस्वती स्कूल बिलौंजी में वृक्षारोपण का कार्य किया गया औरएक नई सोच बदलाव संस्था जो कि विगत 3 वर्षों से लगातार रक्तदान का कार्य भी कर रही

सरस्वती स्कूल बिलौंजी में वृक्षारोपण का कार्य किया गया औरएक नई सोच बदलाव संस्था जो कि विगत 3 वर्षों से लगातार रक्तदान का कार्य भी कर रही


जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार एक नई सोच बदलाव संस्था जो कि विगत 3 वर्षों से लगातार रक्तदान का कार्य कर रही है जो अब तक 3 वर्षों में 250 यूनिट से ज्यादा रक्तदान अपने संस्था के माध्यम से करा चुकी है सिंगरौली का वातावरण आज बहुत ही दूषित होता जा रहा है पेड़ करते जा रहे हैं क्योंकि यहां बहुत सी कंपनियों का आगमन हुआ और विस्थापित हुई धीरे धीरे वह अपना विस्तृत रूप ले रही हैं और पर्यावरण को दूषित कर रही हैं इस को मध्य नजर रखते हुए आज एक नई सोच बदलाव संस्था की ओर से बिलौंजी सरस्वती स्कूल में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें एक नई सोच बदलाव के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें से कुछ लोगों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है सिंगरौली को हराभरा बनाने के लिए ' एक नई सोच बदलाव'(NGO) के सदस्य सूरज शाह,ओम प्रकाश शाह,संतोष शाह,मनीष ,महेश,रमाकर,राजू,राकेश,मृत्युंजय, विद्यानंद, अरविंद शाह लल्लू शाह रजनीश ,देवा,विनय, संदीप, सनी, सत्यम अशोक अनुज और मुकेश आदि के द्वारा सरस्वती स्कूल बिलौंजी में 31 वृक्ष लगाया गया

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image