मीरजापुर वैश्य समाज के मझवां विधान सभा अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता जी के आवास पर रखी गई बैठक
रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़
जिला मीरजापुर उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- कछवां/मीरजापुर आदर्श नगर पंचायत कछवां के शंकरपुर वार्ड स्थित वैश्य समाज के मझवां विधान सभा अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता जी के आवास एक बैठक रखी गई थी जिसमे भाजपा युवा नेता अमरेश केशरी ने बताया की कल माननीय कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी के पुर्नप्राप्त जन्म दिवस पर उनका जन्मदिन मनाया जाए गा वही मझवां विधान सभा अध्यक्ष/नामित सभासद कछवां बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया की हमारे मंत्री जी के ऊपर बिते 2010 मे जानलेवा हमला हुआ जिससे बाबा विश्वनाथ की कृपाहम लोगो बिच उनका पुर्नप्राप्त जन्म हुआ इस खुशी मे उनका हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी वैश्य समाज के लोगो के साथ श्री राम जान्की मंदिर पर जन्मदिन मनाया जाए गा कल दिनांक 12/07/2021 को समय सुबह 12 बजे । इस दौरान मकसुदन ,गणेश ऊमर, मोनू गुप्ता,रिकू ऊमर वैश्य, नागेश कोबरा सभासद पती,आदी लोग रहे।