ब्रेकिंग न्यूज़- एटा की तीन ब्लाक प्रमुख सीटों के चुनाव में 2 सीट पर सपा की जीत जबकि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की

ब्रेकिंग न्यूज़- एटा की तीन ब्लाक प्रमुख सीटों के चुनाव में 2 सीट पर सपा की जीत जबकि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की

जिला एटा से संवाददाता मोहित यादव ,विकास राजपूत की खास रिपोर्ट



1-अलीगंज ब्लॉक से बीजेपी की रेखा शाक्य विजई घोषित हुई

2-जैथरा ब्लॉक से सपा की शीला देवी ने 98 वोट में से 90 बोट लिए जैथरा पर सपा ने जीत दर्ज की

3-सकीट ब्लॉक से सपा की पायल यादव ने जीत दर्ज की



जिला एटा अलीगंज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख का कहना है कि हमें प्रत्याशी ने नहीं आया है हमें तो शासन और प्रशासन ने हराया है हमारी लड़ाई सिर्फ शासन और प्रशासन से थी इसी के चलते कल चौधरी ओमपाल सिंह यादव के यहां से अलीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने उनके घर से उनके रिलेटिव प्रस्तावक को पकड़कर के एवं उनका यह भी कहना है की पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह एवं विधायक सत्यपाल सिंह सांसद मुकेश राजपूत के गाने हमारे प्रस्तावों को इस तरीके से धुनाई की और उनसे जबरदस्ती थाने में ले जा करके लिखवा लिया कि आपको वोट किसको देना है 



तो हमारे कैंडिडेट ने कहा सिर कटा ना मंजूर है लेकिन झुकाना मंजूर नहीं है वोट अगर दूंगा तो मैं चौधरी ओमपाल सिंह यादव को ही दूंगा उसके बाद में चौधरी ओमपाल सिंह यादव ने थाना प्रभारी अशोक कुमार एवं पूरे पुलिस महकमे पर आरोप लगाते हुए कहा अलीगंज थाना प्रभारी हमारे भाई के घर पर नसेनी लगाकर के चढ़े और लूट की जिसकी वीडियो फोटोस हमारे कैमरे में कैद हैं



उसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हमारा बीटीसी प्रत्याशी एजेंसी से नया ट्रैक्टर के लाया था उसको नयागांव थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने पकड़ कर के बंद कर दिया ट्रैक्टर थाने पर खड़ा है और उससे दिनेश कुमार ने कहा यह ट्रैक्टर चोरी का है उसके बाद भी



उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम जनता में निकलेंगे जनता से आवाहन करेंगे मीटिंग करेंगे बैठक करेंगे ऐसी नाकाम गुंडई सरकार से मुक्ति मिले जिससे कि हमारे देश की जनता स्वतंत्र रूप से घूम सके



इसी के चलते जिस वक्त नामांकन किया जा रहा था तो बीजेपी के गुंडों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन छीनने की कोशिश की अत्यंत तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं उसमें सब दिखाई दे रहा है जिस तरीके से महिलाओं का चीरहरण हो रहा है उस तरीके से कुछ कहा नहीं जा सकता है योगी बाबा कहते हैं की नारी के सम्मान में योगी आये मैदान में

उसके बाद चौधरी ओमपाल सिंह यादव ने कहा अविश्वास प्रस्ताव पारित कर आएंगे 1 साल बाद जो निर्णय होगा उस निर्णय पर अमल करेंगे

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image