जसविंदर उर्फ मोंटी के जन्मदिन पर उनकी माता चरणजीत कौर ने बैंगा बस्ती वार्ड क्रमांक 13 में जाकर गरीब परिवारों को बांटा मास्क सैनिटाइजर बिस्किट व मिठाई.
आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- जयंत के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले युवा समाजसेवी जसविंदर उर्फ मोंटी के जन्मदिन पर उनकी माता चरणजीत कौर आम आदमी पार्टी महिला शक्ति जिला सह सचिव व जयंत क्षेत्र की एक अच्छी महिला समाज सेविका भी हैं.
उन्होंने वार्ड क्रमांक 13 के गरीब बैगा परिवारों के बीच जाकर अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर वहां रहने वाले गरीब परिवारों को मास्क सैनिटाइजर बिस्किट व मिठाई बटवाया.
इस मौके पर मौजूद रही मोंटी की माताजी चरणजीत कौर जिला सह सचिव महिला शक्ति आम आदमी पार्टी सिंगरौली,जसविंदर उर्फ मोंटी, सोनू,बबलू ,सोमू युवा साथी मौजूद रहे