शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरूस्त करायें: कलेक्टर राजीव रंजन मीना
आर वी न्यूज़ लाइव से संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़/ कलेक्टर ने सिवरेज लाइन के धीमी कार्य पर जताया नाराजगी, सिवरेज के कार्य में प्रगति लाएं तथा जो भी पाईप लाईन बिछाने के कार्य किए जाते हैं। साथ ही साथ संबंधित रोड को भी सही करें, जिससे बरसात में आवगमन के लिए समस्याएॅ उत्पन्न न हों। अंकुर योजना के तहत् नगरीय क्षेत्र में भी वृक्षारोपण का कार्य कराया जाना है जिसके लिए कार्य योजना शीघ्र तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनों घटकों के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिए कि बीएलसी घटक के तहत् जिन हितग्राहियों को किश्त प्राप्त हो चुकी है निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराएॅ तथा ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम किश्त प्राप्त हुई है, किन्तु निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किए हैं उनसे राशि वापस कराएॅ एवं उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज करावें। कलेक्टर ने निगम के तीनों जोनों में हॉकर जोन बनाने के साथ-साथ हॉट बाजारों का संचालन कराए जाने का निर्देश दिए। साथ ही बाईपास रोड एवं ट्रांसपोर्ट नगर के कार्यों के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिए कि कार्य में प्रगति लायें। साथ ही शहर के पार्कों, तालाबों के सौन्दर्यीकरण के कार्य करें। उन्होंने शहर की नियमित साफ -सफाई एवं विद्युत व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि महत्वाकांक्षी योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करें एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत् प्रात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराएॅ। शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कराएॅ। कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई जो शहर में संचालित हैं उनके भी संचालन के संबंध में जानकारी ली तथा सही ढंग से संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर निरीक्षण भी करें। कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों एवं बड़े आवासीय एवं व्यावसायिक परिसरों में हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से करायें। इसके पूर्व नगर निगम के आयुक्त आरपी सिंह ने नगर निगम द्वारा संचालित समस्त योजनाओं सहित निर्माण कार्यों के प्रगति के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया। साथ ही बड़ी योजनाएॅ जिन्हें संचालित किया जाना है उसके संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, डिप्टी कमिश्नर वित्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आरके जैन, रत्नाकर गजभिए, संतोष पाण्डेय, आरपी शर्मा, उपयंत्री पीके सिंह, दिनेश तिवारी, अनुज सिंह, एसएन द्विवेदी, ओपी द्विवेदी, शिवानी गर्ग, आलोक टीरू, आजीविका मिशन के मैनेजर संदीप मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।