शादी में प्रेमिका की फिल्मी एंट्री ने खोला बड़ा राज, आखिर में छोटा भाई ले गया दुल्हन

शादी में प्रेमिका की फिल्मी एंट्री ने खोला बड़ा राज, आखिर में छोटा भाई ले गया दुल्हन



बिहार की राजधानी पटना में प्रेमी की शादी में जयमाल होने से ठीक पहले गर्लफ्रेंड ने पुलिस के साथ पहुंचकर फिल्मी एंट्री कर डाली जिसे देखकर घराती-बराती भी हिल गए. ड्रामे के बाद आखिर में दूल्हे के छोटे भाई संग दुल्हन की विदाई कर दी गई. शादी में पहुंची लड़की का आरोप था की दूल्हा बना लड़का पहले ही उससे शादी कर चुका है. पढ़िए पूरी मजेदार कहानी.

बिहार की राजधानी पटना में हो रही एक शादी में अचानक पुलिस साथ लेकर पहुंची लड़की ने ऐसा राज खोला की हंगामा मच गया. लड़की ने आरोप लगाया कि जो लड़का दूल्हा बनकर शादी रचा रहा है उसकी पहले ही मेरे से शादी हो चुकी है. लड़की ने वहां मौजूद लोगों को कई ठोस प्रमाण भी दिखाए जिसके बाद पुलिस ने विवाह के कार्यक्रम को वहीं रुकवा दिया. आखिर में लड़के और लड़की पक्ष ने आपसी सलाह के बाद दूल्हे के छोटे भाई के साथ दुल्हन की शादी करा दी.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटना के पालीगंज का है. यहां सडसी गांव की लड़की से सियामपुर गांव के एक लड़के का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की का दावा है कि दोनों ने इस दौरान गुपचुप शादी भी रचा ली. इस दौरान लड़के के परिजनों ने किसी और लड़की के साथ शादी का दबाव बनाया. लड़के ने मजबूर होकर शादी की हामी पर भर दी.


बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, 5 साल जेल और एक लाख जुर्माने की सजा


लड़के की शादी के दिन जैसे ही उसकी प्रेमिका को यह पता चला तो वह पुलिस अपने साथ लेकर शादी रुकवाने पहुंच गई. वहां उसने जाकर शादी का कार्यक्रम रुकवा दिया. मौके पर दूल्हे से शादी कैंसिल कर दूसरी लड़कीवालों ने दूल्हे के छोटे भाई से अपनी बेटी की शादी करवा दी.

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image