रास्ता विवाद मामले में अफसरों ने दिखाई संजीदगी खबर पोस्ट होने बाद हरकत में आए अधिकारी
जिला एटा से संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट
जिला एटा जैथरा के मोहल्ला नेहरू नगर का मामला रास्ता विवाद मामले में अफसरों ने दिखाई संजीदगी,खबर पोस्ट होने बाद हरकत में आए अधिकारी,एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा के आदेश पर रुका निर्माण कार्य,थानाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच रुकवाया निर्माण कार्य,
एसओ ने निर्माण कार्य कर रहे लोगों को दी हिदायत, विवाद न सुलझने तक नहीं होगा निर्माण कार्य,एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर पहुंच विवाद सुलझाने के दिए निर्देश,पुलिस-प्रशासन की सूझबूझ से टला विवाद,लेखपाल की जांच रिपोर्ट से पहले दबंगों ने शुरू कर दिया था निर्माण कार्य,रास्ते को लेकर दो पक्षों में है विवाद,जैथरा के मोहल्ला नेहरू नगर का मामला