किसके आदेश से कुशीनगर जनपद के नैनहां बलुही में पत्रकार राधेश्याम शास्त्री जी के कास्तकारी भूमि में हो रही है चोरी से बालू खनन
जिला कुशीनगर संवाददाता जयप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
किसके आदेश से कुशीनगर जनपद के थानाबिशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायतबांसगांव के टोला_नैनहां बलुही में पत्रकार राधेश्याम शास्त्री जी के कास्तकारी भूमि में हो रही है चोरी से बालू खनन।
जनपद कुशीनगर का मामला संज्ञान में आया है कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत-बैकुंठपुर अहिरौली के कुछ तथाकथित दबंग व अपराधी किस्म के लोगों द्वारा रात में कास्तकारी खेत से जबरन चोरी- चोरी बालू माफियाओं द्वारा बालू खनन करके खेत को खंडहर बना दिया गया है जिससे है की क्षति हो रही है। जानकारी के अनुसार पत्रकार राधेश्याम शास्त्री द्वारा जब खेत में जाकर मौके का देख भाल करने जाया गया तो दिनांक ०३-०६-२०२१की रात्रि में खेत से बालू खंखन करके खेत को खंडहर बना दिया गया था।जिसकी शिकायत दिनांक ०४-०६-२०२१ जून को दिन में थानाध्यक्ष बिशुनपुरा से घटना की सूचना दिया गया। नतीजा यह हुआ कि पुनः दिनांक ०४-०६-२०२१ को भी रात्रि में थानाक्षेत्र के ही पुराने बालू माफियाओं द्वारा खेत से बालू खनन करके आथि॔क क्षति पहुंचाकर भारी नुक़सान पहुंचाया जा रहा है। आखिर में पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि पुलिस के संरक्षण में बालू खनन हो रहा हो।
मौके का बालू खनन का फोटो देखें
अब देखना यही है कि आगे क्या होता है। पुलिस कितना सफल होती है।हो सकता है कि बालू माफियाओं द्वारा आज़ रात्रि को भी बांसगांव टोला नैनहां बलुही में बालू खनन हो। क्योंकि नैनहा में पश्चिम टोला खलवा टोला से सटे उत्तर सड़क से उत्तर नदी के किनारे भी। हफ्तों से रात्रि में बालू खनन किया जा रहा है लेकिन भय से ग्रामीणों द्वारा दबंग व अपराधी किस्म के बालू माफियाओं का बिरोध नहीं किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन तत्काल ध्यान दें।