जिला पशु चिकित्सालय मे एक्सरे मशीन एवं लैब की शीघ्र कराये स्थापना,सड़क पर आवारा पशु छोड़ने वालो के विरूद्ध दर्ज कराये एफआईआरः- कलेक्टर राजीव रंजन मीना
आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सड़को मे आवारा पशुओ को छोड़ने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये तथा जिले मे संचालित पशु चिकित्सालयो मे बिमार पशुओ के ईलाज हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये एवं जिला पशु चिकित्सालय मे एक्सरे मशीन सहित लैब की शीघ्र स्थापना कराई जाये उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित
पशु क्रुरता निवारण समिति के बैठक के दौरान उप संचालक पशु चिकित्सा को दिया गया।विदित हो कि विगत दिवस कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय,एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आर.पी सिंह, उपसंचालक पशु पालन डॉ. डी.पी तिवारी सहित समिति के सदस्यो के उपस्थित पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रमुख सड़को पर अधिकाष पशुओ का जमावड़ा बना रहता है जिससे आवागमन प्रभावित होता है साथ दुर्घटना होने की संभवना भी बनी रहती है। इसके रोकथाम के लिए नगर निगम के दल के साथ ही राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग का दल संयुक्त रूप से पशुओ को आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफआइआर दर्ज कराये तथा संबंधित दल के साथ साथ पशु विभाग की टीम आवारा पशुओ को गौ शालाओ मे भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि गौ शालओ का निरीक्षण पशु चिकत्सालय के उपसंचलक करे कि गौशाला मे पर्याप्त पशुओ को रखने को स्थान एवं उन्हे दिये जाने वाले आहार के साथ साथ पानी की समुचित व्यवस्था रहे।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि एनसीएल एवं एनटीपीसी कालोनियो मे निवास करने वाले पशु मालिको के द्वारा भी अपने पशुओ को आवारा छोड़ जा रहा है जिसके कारण अमलोरी, निगाही, जयंत के मुख्य सड़को पर जाम की स्थिति बनी रहती है संबंधित परियोजना अधिकारी को इस आषय का पत्र जारी करे कि उनके परियोजनाओ मे आवारा पशुओ को छोड़ने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करे। कलेक्टर ने पशुधन को बड़ावा देने हेतु जिले मे स्थापित पशु चिकित्सालयो मे अच्छी व्यवस्था कायम रखने हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सलयो की ओपीडी प्रातः 9 से शायं 4 बजे तक अवकास दिवस को छोड़कर नियमित रूप से संचालित रहे। उन्होने निर्देश दिया कि कितने पशुओ का ईलाज किया गया इसकी भी जानकारी पंजी मे दर्ज की जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि दुर्घटना ग्रस्त पशुओ को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। शहरी क्षेत्र मे दुर्घटना ग्रस्त होने वाले पशुओ को चिकित्सलय तक भेजने की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की जाये इसके लिए नगर निगम कार्यालय मे कंट्रोल रूम की स्थापना कर हेल्प लाईन नम्बर सर्वजनिक किया जाये। उन्होने बिमार पशुओ के उचित ईलाज हेतु प्रारंभिक दौर मे जिला चिकत्सालय मे एक्सरे मशीन एवं लैब स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दुग्ध व्यावसाय को बड़ावा देने हेतु पशु पालको को दूधरू पशुओ के संबंध मे अभियान चलाकर जागरूक किया जाये। उन्होने बैठक मे उपस्थित उपसंचालक पशु विभाग से पशुओ मे होने वाली बिमारियो के रोकथम के लिए वर्षा पूर्व किये जाने वाले टीकाकरण के संबंध मे जानकारी ली गई। जिस पर उप संचालक ने बताया कि जिले मे 6 लाख पशु के टीकाकरण का कार्य 15 जून से प्ररंभ किया जायेगा। जो 3 माह मे पूर्ण होगा।
विधायक ने दिया सुझावः- बैठक मे उपस्थित विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य ने सुझाव दिया कि गौ शालाओ मे निर्धारित क्षमता के अनुसार पशुओ को रखा जाये तथा इनके देख रेख के साथ ही आहार की समुचित व्यवस्था कराई जाये। उन्होने कहा कि जिले मे कितने नस्लो के पशु है इसकी जानकारी हेतु सर्वे कराया जाये जिससे पशुओ की वास्तविक स्थित का पता चल सके। उन्होने कहा कि वर्षा के पूर्व पशुओ मे होने वाली बिमारियो के रोकथाम हेतु इनका टीकारण कराये। वही सड़को मे एकत्रित होने वाले पशुओ को अभियान चलाकर गौशला मे भेजने का कार्य किया जाये। उन्होने सुझाव दिया कि आवार कुत्तो को भी दूरे भेजने की व्यवस्था की जाये।
वही बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह ने कहा कि शहर की सड़को पर आवारा पशुओ का जमावड़ा अत्यन्त चिंताजनक है आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है इसके रोकथाम के साथ साथ आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए कड़े कदम उठये जाये यदि इस कार्य मे सहायोग के लिए पुलिस बल की आवश्यकता पड़ेगी तो मुझे अवगत कराया जाये।