सिंगरौली के आधा दर्जन गांव में भ्रष्टाचार का भूत जेई की मनमानी से बिजली कटौती कर ग्रामीणो को कर रहे परेशान ?

सिंगरौली के आधा दर्जन  गांव में भ्रष्टाचार का भूत जेई की मनमानी से बिजली कटौती कर ग्रामीणो को कर रहे परेशान ?

 संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़ /सिंगरौली जिले बिजली स्टेजन (कर्सुआ राजा) जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर बंधौरा चौकी क्षेत्र के तकरीबन 5-6 गाँव की बिजली गुल करने की स्थिति काफी नाजुक हो गयी है। आपको बता दें कि मलगा, घुनी,बेतरिया, नगवा, चुरवाही, समेत कई गांव में तकरीबन 1 महीने से रात्रि में 2 बजे बिजली कट कर दी जाती है न आंधी न तूफान फिर भी  इस भीषण गर्मी में आधी आधी रात को बिजली गुल करके जिम्मेदार खुद तो चैन से सोते है।निश्चित समय पर बिजली कट जाना और जिम्मेदारों का फोन बंद हो जाना कई तरह के सवालो को जन्म देता है। फाल्ट आने पर बिजली गुल होगा तो समय स्वाभाविक रूप से बदल जाएगा। जिम्मेदार इसकी जानकारी भी दें सकते हैं। ग्रामीण बिजली काटने की शिकायत कर थक चुके है। फोन लगाइए तो फोन बंद, कार्यालय जाइए तो साहब नहीं और मिल भी गए तो कोई जवाब नहीं ?

थक हार कर अब ग्रामीण अपने मन को यूं बहलाते हैं कि हम सिंगरौली में नहीं सिंगापूर में हैं। वे कहते हैं साहेब लोग का कसूर नही है,साहेब लोगन को मजा लेने के लिए सजा तो हम गरीबन को ही भोगना है न? 

यह न फाल्ट है,और न बिजली के जिम्मेदार अधिकारी के खानापूर्ति और लापरवाही का परिणाम, यह तो कोई भ्रष्टाचार का भूत है जो ऐसा कर रहा है? जिस दिन ई भ्रष्टाचार का भूत ख़त्म होई, उस दिन सिंगरौली ही नही पूरा देश से गरीबन के हक कि कटौती ख़त्म हो जाई।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image