जनपद एटा ब्रेकिंग-अवैध शराब का निर्माण,भण्डारण एवं विक्री करने वालों पर होगी कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही

जनपद एटा ब्रेकिंग-अवैध शराब का निर्माण,भण्डारण एवं विक्री करने वालों पर होगी कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही

जनपद एटा से संवाददाता विकास राजपूत



जनपद के चिन्हित शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए

जिला मजिस्ट्रेट, एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए समुचित दिशा निर्देश



एटा। जनपद में अवैध देशी शराब की विक्री एवं निर्माण रोकने के संबंध में गठित टीमों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में एक अतिआवश्यक बैठक पुलिस लाईन सभागार में जिला मजिस्ट्रेट डा0 विभा चहल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि हाईवे पर सघन पेट्रोलिंग होनी चाहिए, अवैध शराब की रिफलिंग करने वालों को भी चिन्हित करें।



डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में चिन्हित किए गए शराब माफियाआें के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए, तो वहीं हाईवे एवं सड़क किनारे होटल, ढाबों पर सघन चैकिंग की जाए। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संचालित आबकारी दुकानों की शतप्रतिशत चैकिंग की जाए। इसके साथ ही समस्त थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग के माध्यम से अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण, विक्री पर कड़ी नजर रखते हुए उक्त कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करें।  



एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि जिन लाईसैंसधारकों के खिलाफ मुकदमे विचाराधीन हैं, उन केसों का विवरण चैक करें चार्जशीट लगाई जाए। शासन के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है, इसके तहत जनपद के 19 थानों में 304 अभियोग इस वर्ष पंजीकृत हुए है, तो वहीं 343 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा 3 अभियुक्तों पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है। अभियान के दौरान 9206 लीटर देशी शराब, 6048 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, 26 भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 5720 लीटर लहन बरामद हुआ। 



बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम एसपी वर्मा, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, राज कुमार सिंह, समस्त थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image