सिंगरौली में यातायात व्यवस्था हुआ धव्स्त, पुनः टला बड़ा हादसा ट्रैलर को उसी अवस्था में छोड़ चालक मौके से फरार।
संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़/ सिंगरौली महदेईया सिंगरौली में यातायात व्यवस्था हुआ धव्स्त, पुनः टला बड़ा हादसा! गोरबी क्षेत्र अन्तर्गत महदेईया गाँव में ट्रैलर चालक की लापरवाही से टुटने से बाल-बाल बचा घर, दिन-प्रतिदिन ट्रैलर चालकों की लापरवाही की तादाद बढ़ती जा रही है,पुनः टला बड़ा हादसा जिससे घर से हो सकते थे बेघर।
जानकारी के मुताबिक खाली ट्रैलर संख्या – UP70-ET3284 जो की बरगवाँ तरफ से ट्रैलर खाली करके सिंगरौली तरफ जा रहा था बताया जा रहा है कि चालक नशे की धुत में वाहन को सो करके चला रहा था जिससे अचानक ही शासकीय स्कूल महदेईया के 100 मी. दूर पर मेन रोड छोड़कर बन रहे एन. एच. रोड के ऊपर चढ़ने लगा, ट्रैलर को उसी अवस्था में छोड़ चालक मौके से फरार।