चुनिया नदी पीड़ित परिजनों से मिल देवसर विधायक ने बंधाया ढांढस 4-4 लाख रुपये संबल योजना के तहत आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की
आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र ने अंतिम संस्कार हेतु तत्काल 10-10 हजार रुपये रुपये देने के साथ 4-4 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा किया इस दौरान सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी चुनिया हादसे में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई। पीड़ित परिजनों से मिलकर देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र ने ढांढस बंधाया और दाह संस्कार हेतु तत्काल 10-10 रुपये देने के साथ संबल योजना के तहत 4-4 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। इस दौरान सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी स्थित चुनिया नदी में शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे अचानक आये बाढ़ के चपेट में आने से मां- बेटी सहित चार महिलाएं बह गई थी नाले में बहे चार में से दो महिलाओं का शव पुलिस ने घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर गोपद नदी के किनारे से बरामद कर लिया था
जबकि इसी हादसे में फंसी एक किशोरी सुप्रिया सही सलामत बच गयी थी जबकि दूसरी किशोरी प्रियंका लापता थी जिसका पता लगाने प्रशासन , एनडीआरएफ व पुलिस टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू चलाकर घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर गोपद नदी के किनारे शनिवार की शाम 4 बजे प्रियंका का शव बरामद होते ही मृतकों की संख्या 3 पहुंच गई।
हादसे में ग्राम कोनी निवासी उर्मिला पत्नी श्रीकृष्ण जायसवाल उम्र 30 वर्ष , प्रियंका पुत्री श्रीकृष्ण जायसवाल 9 वर्ष और अन्नु पत्नी बाबू राम जायसवाल उम्र 33 वर्ष की हृदयविदारक मौत हो गयी। ज्ञात हो कि शुक्रवार को गांव स्थित जंगल मे लकड़ी लेने गयी थी जहाँ लकड़ी बीनते बीनते देर शाम हो गयी और अचानक बारिश शुरू हो गयी। आनन फानन में सभी लोग लकड़ियां समेट घर जाने लगी और जैसे ही गांव स्थित चुनिया नदी पार करती हैं कि नाले में अचानक बाढ़ आ गया जिसकी चपेट में आकर सभी बह गई।
घटना की सूचना पश्चात देवसर विधायक श्री वर्मा सहित सिंगरौली कलेक्टर श्री मीना व एसपी श्री सिंह पहुंच गए। विधायक श्री वर्मा पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और दाह संस्कार के लिए तत्काल 10-10 हजार रुपये देने के साथ 4-4 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा किया। विधायक श्री वर्मा के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।