सिंगरौली जिले के नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे 2 की मौत रेस्क्यू जारी है

सिंगरौली जिले के नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे 2 की मौत रेस्क्यू जारी है

आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सिंगरौली जिले के सरई थाना कोनी गांव के चोनाईया नदी को पार करते समय हादसा बड़ा हादसा हो गया यहां नदी के तेज बहाव में 4 लोगो के बह जाने की खबर है जिनमे से दो महिलाओं के शव बरामद हो गए है जिला प्रशासन मौके पर है और लापता लोगो की तलाश कर रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला देर रात का है 



जब चार लोग नदी में अचानक बारिश का पानी आने के कारण बहे जिसमें एक लड़की ने तैरकर कर बाढ़ से बचाई अपनी जान जबकि एक महिला की हुई डूबने से मौत दो लोग जानकारी के मुताबिक गांव की रहने वाली उर्मिला जयसवाल गांव के चार अन्य लोगों के साथ जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थीइसी दौरान इलाके में तेज बारिश हुई जिसकी वजह से नदी में पानी बहाव तेज हो गया देर रात तकरीबन 12:00 बजे नदी पार करने के दौरान पहले उर्मिला नाम की महिला पानी में बह गई और उसी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई प्रियंका जयसवाल जिसकी उम्र 9 साल बताई जा रही है इसके अलावा अन्नू जयसवाल भी पानी में बह गई जिसकी प्रशासन तलाश कर रहा है।


मौके पर SDM विकास सिंह मजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है आज सुबह एक और महिला का शव नदी से बरामद हुआ है लेकिन एक 9 साल की बच्ची अभी भी लापता बताई जा रही है आशंका है कि बच्ची रेत में दबी हो सकती है क्योंकि तेज बहाव के बाद अब पानी नदी से उतर गया है

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image