बंधवा मवहादेव पर हुवा बड़ा हादसा चार पहिया वाहन पेड़ से टकराकर 10 फिट खाई मे जा गिरी l
जिला आजमगढ़ संवाददाता मुहम्मद आरिफ की खास रिपोर्ट
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवाना निवासी धीरज राजभर शिवम राजभर मनोज राजभर किसी काम से मार्टिनगंज से बरदह के तरफ जा रहे थे कि अचानक गाड़ी बंधवा महादेव के करीब एक बबूल के पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी सीधे लगभग 10 फीट खाई की पोखरी में जा गिरी जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी
चालक धीरज राजभर को चोट आई और दो लोगों की हल्की चोट आई प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि सब सुरक्षित है किसी को जान माल का खतरा नहीं है गाड़ी मालिक का नाम निखिल राजभर बताया गया पुलिस को सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचे घायलों का हाल जानने के बाद गाड़ी को जेसीबी द्वारा पोखरी से निकलवा कर थाने के लिए लेकर रवाना हुए मौके पर ग्रामीण व पुलिस मौजूद रहे