दबंग अपराधी ने माँ को मारी तीन गोली,बेटे पर चाकू से किया कई प्रहार,डॉक्टर ने मां को किया पटना रेफर बेटे की हालत नाजुक

दबंग अपराधी ने माँ को मारी तीन गोली,बेटे पर चाकू से किया कई प्रहार,डॉक्टर ने मां को किया पटना रेफर बेटे की हालत नाजुक

जिला सिवान संवाददाता अनुराधा गुप्ता की खास रिपोर्ट 



जिला सिवान बिहार के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में एक दबंग चर्चित अपराधी ने पहले तो युवक को अपहरण कर लिया फिर उसे बचाने उसकी मां गई तो उन्हें भी गोली मारकर जख्मी कर दिया घटना के संबंध में ग्रामीणों ने यह बताया कि कुछ दिनों पूर्व मनोज कुमार यादव पिता लक्ष्मण ग्राम माधवपुर के द्वारा गोलू सिंह के पाटीदारों से एक जमीनी का टुकड़ा रजिस्ट्री करवाया गया उसके बाद से ही इन लोगों की गोलू सिंह से विवाद शुरू हो गई उस दिन जमीन को रजिस्ट्री करवाने के बाद गोलू सिंह की लगातार रंगदारी के रूप में 10 से 12 लाख रुपए की मांग करने लगा और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा बहुत बार जमीन पर कब्जा करने के दौरान इन लोगों की आपसी तू तू मैं मैं होती रहती थी जो माधोपुर ग्रामीणों द्वारा झगड़ा शांत करा दिया जाता था रविवार की दोपहर मनोज कुमार यादव गांव में ही किसी बेटी के विवाह समारोह में नेवता देने पहुंचा ही था कि सभी गोलू सिंह के द्वारा अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मनोज कुमार यादव को अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अपने घर ले जाया गया इसकी सूचना

जैसे ही मां गायत्री देवी को लगी तभी तुरंत गोलू सिंह के दरवाजे पर जा पहुंची वहां पहुंचने के तुरंत बाद अपराधी गोलू सिंह द्वारा उन्हें भी गोली मार दिया गया सभी बेटे मनोज कुमार यादव जोर से चिल्लाया तो उसे भी अपराधियों द्वारा चाकू मार दिया गया तभी मां गायत्री देवी की लाने लगी तब अपराधियों द्वारा गायत्री देवी को गोली मार दी दोनों मां-बेटे को चीख-पुकार सुन ग्रामीण माधवपुर के इकट्ठा हो गए और घायल मां बेटे को सिवान सदर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां हॉस्पिटल आकर यह मालूम पड़ा कि मां गायत्री देवी को 3 गोली लगी है बताया यह भी जा रहा है कि मां गायत्री देवी को सीने में एक गोली और दो गोली बाहों में लगी है और यह भी मालूमात पड़े हैं कि बेटे मनोज कुमार यादव को चाकू से बहुत बार जख्मी प्रहार हुआ है इन दोनों की प्राथमिक उपचार शिवा सदर हॉस्पिटल में हो रही  है गंभीर हालत को देखकर पटना रेफर कर दिया गया पुत्र मनोज कुमार यादव के शरीर पर जख्म के निशान मिले हुए हैं संभवत चाकू से वार किया हुआ प्रतीत मालूम पड़ता है इस अपराधी के संबंध में यह चर्चा है कि पूर्व सिवान के वरीय पदाधिकारी और जीबी नगर थाना के पुलिस कर्मियों पर गोली चलाई थी इसके बाद पुलिस के नाम मात्र की कार्रवाई कर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जिसका परिणाम आज एक बार फिर देखने को मिला पुलिस अगर उक्त अपराधी को अगर अभी भी नहीं पकड़ती है तो आने वाले भविष्य में भी ऐसे किसी बड़े अपराधिक घटना से इनकार नहीं किया जा सक

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image