सरई थाना अंतर्गत ग्राम खनुआ नवा टोला में एक अनोखी पहल देखने को मिली
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़//सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खनुआं नया में अनोखी पाल देखने को मिली है प्राप्त जानकारी के खनुआ नवा के सरपंच जिरमतिया शाह और सहायक सचिव दिनेश शाह के द्वारा ग्राम पंचायत व गांव को कोरोना महामारी से बचाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है आपको बता दें कि सरपंच व सहायक सचिव के द्वारा गांव में आने जाने वाली रास्तों को बंद कर दिया गया है जिससे की गांव में ना ही माव के लोग बाहर जा सकते हैं सरपंच व सहायक सचिव के इस फैसले को सभी ग्राम वासियों किए सहमति से लिया गया है और इस सराहनीय पहल को सभी ग्रामवासियों मिलकर सफल बनाने में मदद कर रहे थे