जनपद एटा में लिफ्ट देने के बहाने से यात्रियों के साथ तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
जिला एटा से संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट
जिला एटा उत्तर प्रदेश जैथरा थाना क्षेत्र के वरना मार्ग की घटना लिफ्ट देने के बहाने से यात्रियों के साथ तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम बोलेरो सवार बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट लखीमपुर के चार यात्रियों को बोलेरो सवारों ने लूटा एटा से फर्रुखाबाद बोर कर बैठारे थे चारों तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम वरना मार्ग पर छोड़कर भागे बदमाश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफेद बोलेरो में सवार थे लुटेरे लुटेरों ने नवागत अशोका लूट से किया इस्तकबाल पूर्व में भी लिफ्ट देकर यात्रियों से हो चुकी है लूटपाट क्षेत्र में दहशत का पर्याय बनी सफेद बोलेरो