डीएम, एसएसपी,नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार भ्रमणशील रहकर मतगणना स्थलों का लिया जायजा

डीएम, एसएसपी,नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार भ्रमणशील रहकर मतगणना स्थलों का लिया जायजा

जिला एटा उत्तर प्रदेश से संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट



मतगणना स्थलों पर शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने हेतु गणना कार्मिकों को दिए गए निर्देश

जीते हुए प्रत्याशियों, उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाले जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही

एटा। प्रशासन एवं पुलिस की चाक-चैबंद व्यवस्था एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद एटा में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 02 मई से लगातार जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विभा चहल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, नगर आयुक्त/नोडल निखिल टी0 फुण्डे, प्रेक्षक गिरिजेश कुमार त्यागी, सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जनपद में मतगणना स्थलों पर स्वयं पहुँचकर जायजा लिया।



उन्होंने इस दौरान मतगणना जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत जनपद के 08 मतगणना स्थलों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतगणना को सम्पन्न कराने हेतु गणना कार्मिकांे को निर्देश दिए। मतगणना स्थलों पर सभी को मास्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कोविड प्रोटोकॉल का प्रत्येक मतगणना स्थल पर शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 



उन्होंने इस दौरान प्रत्येक टेबिल पर जाकर हो रही मतगणना को देखा एवं गणना कार्मिकों को मतगणना सुचारू रूप से सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होने गणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना टेबल पर प्रत्येक निरस्त मतपत्र की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी अवश्य होनी चाहिए। मतगणना स्थलों पर आयोग की मंशा अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना संपन्न कराने हेतु गणना कार्मिकों को निर्देश दिए। मतगणना केंद्र के बाहर अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान काटने हेतु मौजूद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को हिदायत दी गई। मतगणना स्थलों पर ड्यूटी पर लगे अधिकारियेां, पुलिसकर्मियों को निर्देष दिए कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि आयोग एवं शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए विजयी प्रत्याशियों, उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार जुलूस आदि न निकाला जाए। यदि कहीं से भी कोई जुलूस निकाले जाने की शिकायत हुई तो संबधित प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक मतगणना स्थल पर कोविड-19 हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई, स्वस्थ लोगांे, मतगणना एजेंटों आदि को प्रवेश दिया गया। हेल्पडेस्क पर पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग, आवश्यक दवाओं की भी व्यवस्था की गई। 

इस अवसर पर सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image