यूपी मे पंचायत चुनाव का शपथग्रहण करते नवनिर्वाचित प्रधान बसरे आलम शेख
रिपोर्ट :सुहेल सिद्दीकी"मोनू.
देवरिया : देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक के बसडीला मैनुदीन गांव मे शपथ लेते नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बसरे आलम शेख तथा सभी उपस्थित ग्राम सभा बसडीला मैनुदीन के सदस्य गण ,इस मौके पे ग्राम प्रधान बसरे आलम ने कहा कि मै पुरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ गांव का विकास करूंगा तथा बिना भेदभाव किये बिना लोगो कि सेवा करूंगा और गरीब लोगो को हर वह व्यवस्था मुहैया कराउंगा जिससे वह लोग आज तक वंचित है,इस मौके पे उपस्थित रहे ,गोलू सैदुलाह ,आविद ,समसुदीन खान,और सैदुलाह ।