साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर मे जरूरतमंद एवं झुग्गी झोपड़ियों के लोगों को बांटा गया भोजन

साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर मे जरूरतमंद एवं झुग्गी झोपड़ियों के लोगों को बांटा गया भोजन                            


गौतम बुध नगर (NCR) रिटर्न विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़



ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर से एक सराहनीय कार्य आज ग्रेटर नोएडा बिरोड़ी व आसपास के क्षेत्रों एवं झुग्गी झोपड़ियों में लोगों को बाटा गया भोजन साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री नवरत्न कुमार दुबे जी का कहना है कि लॉकडाउन के समय कोई भी गरीब व असहाय व्यक्ति भूखा न रहे



क्योंकि इस वक्त रोज काम करने वाले गरीब व्यक्ति का काम धंधा बंद है और उनके खाने-पीने की काफी समस्याएं आ रही है जिस पर सरकार किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है सिर्फ अपनी जुमलेबाजी करके अपना पल्ला झाड़ रहा है लेकिन अगर उनके झोपड़ियों में जाकर के देखा जाए तो उनके बच्चे उनके औरतें और वह खुद बेचारे भूखे प्यासे पड़े रहते हैं साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आज काफी लोगों को खाना वितरण किया गया 



आर वी न्यूज़ लाइव की टीम साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता नेहा कुमारी और बंदना जी से वार्तालाप करते हुए खाना वितरण करने का प्रश्न किया तो उन्हों ने कहा की हमारा साधना फाउंडेशन चेरीटेबल ट्रस्ट हर गरीब व असहाय व्यक्तियों का मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है 



अगर सरकार गरीब असहाय बुजुर्ग अनाथ लोगो की मदद करें तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं होगा लेकिन सरकार चुनावी वादों की तरह गरीबों का मदद किया जाएगा बोलकर सभी पार्टी वाले अपने अपने पल्ले झाड़ कर खाली हो जाते है लेकिन हम जैसे जमीनी स्तर के लोग ही लोगों की मदद कर सकते हैं,  



साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता नेहा कुमारी और बंदना जी ने लोगों से आग्रह किया कि लोग हमारे संस्था से अधिक से अधिक जुड़े और हमारे संस्था की मदद करें जिससे कि हम लोगों की अधिक से अधिक सेवा और लोगों की मदद कर सकें एवं लोगों की जरूरत मंद के हिसाब से उनके पास हम पहुंचकर उनके भूख को मिटा सके बने रहिए आर बी न्यूज़ लाइव पर और देखिए साधना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री नवरत्न कुमार दुबे व कार्यकर्ता नेहा एवं वंदना द्वारा एक बड़ा सराहनीय कार्य




Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image