कोरोना संक्रमण के चैन को रोकने के साथ-साथ संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में की गई समीक्षा,जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में शीघ्र लगेगी सी.टी. स्कैन मशीन-कलेक्टर
जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-सिंगरौली दिनांक 10.05.2021, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाएं एवं की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में एवं सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गोयल के गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई । बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मीना के द्वारा उपस्थित सदस्यों को जिले में कोरोना संक्रमण के चैन को रोकने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ आगे की व्यवस्थाओं/कार्य योजना के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही सी.टी. स्कैन मशीन लगेगी, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।
कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जिले में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि हम जरूरी वस्तुओं पर स्वयं की निर्भरता सुनिश्चित करें, जिसके तहत आक्सीजन कंसनट्रेटर, आक्सीजन जनरेशन प्लांट, क्रयोजेनिक टैंक एवं लिक्विड आक्सीजन वॉटलिंग प्लांट आदि लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है जिसके तहत आक्सीजन जनरेशन प्लांट एन.टी.पी.सी. विनध्यनगर एवं क्रयोजेनिक टैंक एवं लिक्विड आक्सीजन वॉटलिंग प्लांट एन.सी.एल. मुख्यालय सिंगरौली को स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये है । वहीं पंचायत स्तर पर भी शासकीय भवनों में संस्थागत कोविड सहायता केन्द्र खोले गये है । प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पॉच बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार करने के निर्देश दिये गये है । पॉजिटिव व्यक्ति को यदि उसके घर में कोरेन्टाईन करने के व्यवस्था नही है तो तैयार कराये गये आइसोलेशन सेंटर में रखे जायेंगे । आगे उन्होने ने कहा कि पंचायत स्तर पर डोर टु डोर सर्वे कराया जा रहा है जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम से पीडित व्यक्तियों को चिन्हित कर दवा किट का वितरण किया जा रहा है । सभी जनपद स्तर पर कम से कम 100 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त अलग-अलग जगहों पर व्यवस्थाएं कराई जानी है जिसके तहत बरगवॉ में 50 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त, निगर में 50 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त, देवसर में 50 बेड आक्सीजनयुक्त, माड़ा में 50 बेड आक्सीजनयुक्त, खुटार में 50 आक्सीजनयुक्त, सरई में 50 बेड आक्सीजनयुक्त, चितरंगी में 100 बेड आक्सीजनयुक्त, बैरदह में 50 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त बेड तैयार कराये जा रहे है । जिससे तत्काल संक्रमित व्यक्ति को सुविधाएं प्राप्त हो सके । बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों से भी संक्रमण के चैन को तोड़ने के साथ-साथ व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लिये गये । बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आर.पी. सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामअशोक शर्मा, पूर्व पार्षद डी0एन0शुक्ला, रजनीश पाण्डेय, डॉ0 डी0के0 मिश्रा, राजाराम केशरी आदि उपस्थित रहे ।